Bihar News: बिहार के हाजीपुर से एक दिल दहला दने वाला मामला सामने आया है। यहां कांवड़ियों की एक डीजे ट्राली बिजली के तार से टकरा गई। कांवड़िये सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना के लिए जल चढ़ाने के लिए जा रहे थे। घटना के समय डीजे ट्राली पर म्यूजिक बज रहा था और लोग नाच-गाकर आगे बढ़ रहे थे। वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्राली काफी ऊंची थी और बिजली के तार काफी नीचे थे,
जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रशासन ने घटना के बाद इलाके में बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया और पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। पीड़ितों के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है और सरकारी अस्पताल में इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। स्थानीय विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
सुल्तानपुर गांव के सभी मृतक
औद्योगिक थाना क्षेत्र में यह घटना नाइपर गेट के निकट बाबा चौहरमल स्थान के पास हुई। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अस्पताल पहुंचकर घायल से घटना की जानकारी ली। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने आठ कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। सभी पास के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई पूरी घटना
वहीं मौके पर मौजूद शिवम कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर गांव से कांवड़िये जल लेने के लिए पहलेजा घाट निकले थे। पहलेजा घाट से जल लेकर सभी को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जलाभिषेक करना था। इसी दौरान नाइपर गेट के पास बाबा चौहरमल स्थान के निकट डीजे ट्राली पर लगा लाउडस्पीकर बिजली के तार की चपेट में आ गया। इससे ट्राली पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग करंट की चपेट में आ गए। घटना में आठ कांवड़ियों की मौत हो गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई।
Read more :आज का राशिफल: 5 August-2024 aaj-ka-rashifal- 05-08-2024
इनकी हुई मौत
- रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान।
- राजा कुमार, पिता- दिवंगत लाला दास।
- नवीन कुमार, पिता- दिवंगत फुदेना पासवान।
- अमरेश कुमार, पिता – सनोज भगत।
- अशोक कुमार, पिता – मंटू पासवान।
- चंदन कुमार, पिता – चंदेश्वर पासवान।
- कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान।
- आशी कुमार, पिता – मिंटू पासवान