नहीं थम रहा WFI विवाद!
Sanjay Singh news : भारतीय कुश्ती संघ और महिला पहलवानों के बीच चल रही लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है.संजय सिंह के अध्यक्ष चुने जाने के बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया थी तो वहीं प्रदर्शन में शामिल पहलवान बजरंग पूनिया ने भी अपना पद्मश्री लौटाने का ऐलान कर दिया था जिसके बाद से ही कुश्ती संघ का चुनाव एक बार फिर विवादों में आ गया।
Read more :शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में लगी भीषण आग, दुकान जलकर खाक
Read more :जाप नेताओ ने इस अंदाज में मनाया पप्पू यादव का जन्मदिन..
संजय सिंह के एक फैसले पर शुरू हुआ बवाल
WFI के चुनाव के फेडरेशन में बवाल शुरू हो गया ये पूरा बवाल संजय सिंह की ओर से लिए गए एक फैसले को लेकर शुरू हुआ जिसमें उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप की तारीखें घोषित कर दी इसके बाद खेल मंत्रालय ने बड़ा एक्शन लेते हुए WFI को निलंबित कर दिया.
संजय सिंह के WFI के अध्यक्ष बनने के बाद संघ ने जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता को यूपी के गोंडा में आयोजित करने का फैसला किया था.इस फैसले को लेकर साक्षी मलिक ने सवाल उठाया था जिसके बाद सरकार ने WFI को रद्द कर दिया.खेल मंत्रालय का कहना है कि,जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित करने का फैसला WFI के संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं करता है.ये फैसला WFI के प्रावधानों और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड का उल्लंघन है।
Read more :महाराष्ट्र में कोरोना का दस्तक,मिले नए वैरिएंट के मरीज
संजय सिंह पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
खेल मंत्रालय के इस फैसले पर साक्षी मलिक ने बताया कि,मीडिया के जरिए उन्हें इस बात की जानकारी मिली है लिखित में उन्हें कुछ नही मिला है.वहीं बजरंग पूनिया का कहना है कि,वो तब तक अपना पुरस्कार वापस नहीं लेंगे जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता।अध्यक्ष पद से सस्पेंड होने के बाद संजय सिंह ने कहा कि,इस संबंध में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे..उन्होंने कहा कि,जो बच्चे इस खेल को अपना रहे हैं उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है।
‘कुश्ती को लेकर नहीं होगी कोई बात’
भाजपा सांसद और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से जब मीडियाकर्मियों ने इस विषय पर सवाल किया तो उन्होंने बताया कि,कुश्ती और खेल की राजनीति से उन्होंने संन्यास ले लिया है,पहलवानों के आरोपों पर क्या करना है ये फेडरेशन का काम है…गृह मंत्री के साथ मुलाकात को लेकर बताया कि,ऐसी जानकारी नहीं है लेकिन वो हमारे नेता हैं और जब बुलाएंगे तब उनसे मिलेंगे लेकिन कुश्ती को लेकर उनसे कोई बात नहीं होगी।