Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) को मिली करारी हार के बाद पार्टी हार के कारणों की समीक्षा कर रही है चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस में सिर फुटव्वल की स्थिति पैदा हो गई है हार के कारणों की समीक्षा के बीच कांग्रेस के कई नेता एक-दूसरे के ऊपर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं।इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है नाना पटोले ने चुनावी नतीजों के बाद आगे आकर अध्यक्ष पक्ष से इस्तीफे की पेशकश की है।
Read More: Mahayuti को मिली प्रचंड जीत पर Navneet Rana ने किया ऐसा डांस कि देखते रह गए लोग…MVA के ली गजब की मौज
महाराष्ट्र में बीजेपी ने जीती सबसे अधिक 132 सीटें

महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस की उम्मीदों के परे रहें चुनाव में मुख्य मुकाबला महायुति (Mahayuti) और महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) के बीच था 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति गठबंधन जिसमें भाजपा,एनसीपी (अजित पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) गुट शामिल रहें उनको 235 सीटें मिली गठबंधन में सबसे ज्यादा बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली जबकि एनसीपी को 41 और शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 सीटों पर जीत मिली है जो बहुमत के आंकड़े 145 से काफी ज्यादा है।
महाविकास अघाड़ी को केवल 54 सीटों पर जीत मिली

महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 54 सीटों पर जीत मिली है जिसमें शिवसेना (Uddhav Thackeray) गुट को 20 कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद पवार) को 10 सीटों पर ही जीत मिल सकी है।आपको बता दें कि,महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन जीत उसे केवल 16 सीटों पर मिली।हैरान करने वाली बात है कि,महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में इस बार 8 बार के विधायक रहे बालासाहेब थोरात हार गए उन्हें संगमनेर सीट पर हार का सामना करना पड़ा है जहां से शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के अमोल खटल ने उन्हें 10 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया।
पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण को मिली हार

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) भी इस बार के चुनाव में हार गए उन्होंने दक्षिण कराड़ सीट से चुनाव लड़ा था।इस बीच राज्य में आए चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने हार को लेकर ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना शुरु कर दिया है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत शरद पवार ने भी इस बार के चुनावी नतीजों पर हैरानी जताई है।महायुति गठबंधन ने राज्य में 49.6 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया है जबकि महाविकास अघाड़ी ने 35.3 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया है।
नाना पटोले ने की इस्तीफे की पेशकश

नाना पटोले (Nana Patole) जनवरी 2018 में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया सीट से पूर्व भाजपा सांसद मूल रुप से कांग्रेसी थे लेकिन कुछ समय के लिए उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था 2019 के चुनाव में नाना पटोले ने बीजेपी के डॉ.परिणय फुके को 6 हजार से अधिक मतों से हराया था।हालांकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से नाना पटोले समेत कांग्रेस पार्टी को धक्का लगा है जिसके बाद नाना पटोले ने कांग्रेस हाईकमान के सामने इस्तीफे की पेशकश की है।