सावन के आखिरी सोमवार में काशी विश्वनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ा है। दो माह के सावन के 8 सोमवार में आखिरी सोमवार को सबसे ज्यादा शिवभक्त काशी पहुंचे है। पूरी काशी नगरी में हर -हर महादेव का उद्घोष गूंज रहा है।
Sawan Somwar 2023: सावन माह के आखिरी सोमवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्ण दरबार में हाजिरी लगाने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। मंदिर के बाहर 4 किमी. लंबी भक्तों की लाइन है। सुबह 12.30 बजे तक ही साढ़े 4 लाख भक्तों ने दर्शन कर लिए। सावन के अधिकमास, प्रदोष, आयुष्मान और विशेष सौभाग्य योग के शुभ संयोग में श्रद्धालु और कांवरिये पवित्र ज्योतिर्लिंग की झांकी का दर्शन कर और पूरी श्रद्धा के साथ बाबा के दरबार में जलाभिषेक कर प्रसन्न हो रहे हैं। पूरी काशी नगरी में हर -हर महादेव का उद्घोष गूंज रहा है। मंदिरों के शहर बनारस में बाबा श्री काशी विश्वनाथ सहित तमाम शिवालयों में लाखो कावड़िया और शिवभक्त तड़के सुबह से दर्शन -पूजन के साथ जलाभिषेक कर रहे है।
दो दिन में बिके 80 लाख के फूल बिके…
काशी विश्वनाथ में भक्तों की भीड़ के चलते फूल की जबरदस्त बिक्री हो रही है। वाराणसी मलदहिया के फूल व्यापारी मनोज कुमार ने कहा कि सोमवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए सुबह से 9 बजे तक 10 लाख की फूल बिक्री हुई है। वहीं, रविवार को भी जोड़ लिया जाए तो थोक मंडी से 80 लाख रुपए के फूलों की बिक्री हुई है। मनोज ने बताया कि इस साल सावन भर में कुल 5 करोड़ रुपए के फूलों का व्यापार हुआ है।
सुरक्षा की अभेद्य किलेबंदी, घोड़े पर गश्त…
धाम और मंदिर परिसर के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए पुलिस अधिकारी घोड़ों पर सवार होकर लगातार चक्रमण कर रहे हैं। वहीं मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहा, गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहा, ब्रॉडवे तिराहा से सोनारपुरा से गोदौलिया, भेलूपुर से रामापुरा चौराहा तक पैदल यात्रियों को छोड़कर सभी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
शिवभक्तों पर हुआ पुष्पवर्षा, सुबह लाखो श्रद्धालुओं में लिया दर्शन पूजन…
काशी में शिवभक्तों का स्वागत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और बीजेपी पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा कर किया।मंदिर के बाहर कतार में आ रहे भक्तों के साथ विश्वनाथ कॉरिडोर में शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा किया गया। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 10 बजे तक 3 लाख 25 हजार के करीब भक्तो ने दर्शन कर चुके गई। भक्तों की यह संख्या मंदिर प्रशासन के अनुमान से कहीं ज्यादा है। अनुमन सावन के सोमवार को 6 लाख भक्त बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया, लेकिन आखिरी सोमवार को सुबह 10 बजे ही 3 लाख से ऊपर श्रद्धालुओं के दर्शन करने वाला अकड़ा देख मंदिर प्रशासन बेहद उत्साहित है।
सड़कों पर सिर्फ श्रद्धालु ही श्रद्धालु…
काशी में गंगा घाट दशाश्वमेध से लेकर गोदौलिया, चौक, मैदागिन और विश्वनाथ परिसर तक की सड़कें श्रद्धालुओं से पट गईं हैं। मंदिर तक जाने वाले रास्ते की हवाओं में फूल, दूध, बेलपत्र और धूप की महक आ रही है। मंदिर के गर्भगृह में बाहर से झांकी दर्शन चल रहा है। एक बार में 8-9 भक्त बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।
सावन में अब तक हो चुके हैं बाबा के 8 श्रृंगार…
सावन माह में पिछले 7 सोमवार और 1 पूर्णिमा को मिलाकर काशी विश्वनाथ धाम के कुल 8 श्रृंगार किए जा चुके हैं। बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा, गौरी शंकर स्वरूप, अमृत वर्षा स्वरूप, पूर्णिमा श्रृंगार, भागीरथी स्वरूप ,तपस्यारत पार्वती स्वरूप शंकर पार्वती गणेश, अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार हो चुका है। श्रावण के अधिमाह में 31 अगस्त को बाबा का वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा।
गंगा तट पर विशेष सर्तकता…
गंगा में जलस्तर के बढ़ाव को देख दशाश्वमेधघाट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। दशाश्वमेध घाट सहित सभी प्रमुख गंगा घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर पुलिस मुस्तैद है। गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ की 11वीं वाहिनी के जवान गश्त कर रहे है।