देश में लोकसभा चुनाव होने में अब 6 माह रह गया है सभी पार्टीया अलग –अलग रणनीतियों के साथ तैयारीयों जुट गई साथ ही सभी पार्टीया प्रचार -प्रसार में जुट गई है आपको बता दें इस बार लोकलभा चुनाव बीजेपी के लिए कठिन हो सकता क्योंकि विपक्ष पार्टी बीजेपी को हराने के लिए स्पेशल 26 की टीम बनाए जिसका नाम इडिया नाम रखा गया सभी पार्टीयों एक ही टारगेट है बीजेपी सरकार को खतमा करना जीसे लेकर सभी पार्टीया समय- समय पर बीजेपी पर तंज कसते रहते है हाल में ही शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ने अपने मुखपत्र सामना में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के हवाले से सामना में लिखा गया कि लोकसभा चुनाव समय के पहले ही, यानी दिसंबर महीने में ही कराया जाएगा. इसके लिए अभी से निजी छोटे विमान, हेलीकॉप्टर्स बुक करने शुरू हो गए हैं. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी चंद्रयान-3 से प्रचार करे तो भी उसकी जीत नहीं होने वाली है.
आपको बता दें संपादकीय में बीजेपी पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि विमान, हेलिकॉप्टर्स की बुकिंग करके अपने राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने वाला कदम है. चुनाव के दौरान कोई तेज गति वाले संसाधन विरोधियों को न मिलें, इसके लिए शुरू हुआ सत्ता का यह दुरुपयोग आपत्तिजनक है.
बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार से कमाई का आरोप
आपको बता दें बीजेपी पर भ्रष्टाचार से कमाई का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी और उनके समर्थकों के पास अथाह संपत्ति है. यह संपत्ति किस तरीके से आती है. इसमें कहा गया है कि चंद्रयान-3 का खर्च 650 करोड़ रुपये और दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेस वे के करीब तीन किलोमीटर सड़क का खर्च 750 करोड़ से ऊपर जाने का खुलासा हुआ है.
वही इसमें आगे कहा गया है कि 3 किलोमीटर के पीछे 500 करोड़ की फावड़ाबाजी करने वालों ने चुनाव प्रचार के लिए देश में सभी निजी विमान, हेलीकॉप्टर्स बुक कर लिए तो आश्चर्य कैसा? बीजेपी के सांसद डी अरविंद ने कहा ही है कि ईवीएम का कोई भी बटन दबाओ, वोट बीजेपी को ही जाता है. मतलब बीजेपी ने हेलीकॉप्टर्स के साथ लाखों ईवीएम भी बुक कर रखे हैं.
‘मोदी-शाह की कुंडली में राजयोग नहीं‘
बरहाल सामना में कहा गया है कि बीजेपी को सरकारी ज्योतिषाचार्यों ने 2024 की जगह 2023 में चुनाव कराए जाने की सलाह दी है. चुनाव 2024 में करो या 2023 में, मोदी-शाह की कुंडली में राजयोग नहीं है. बेईमानी करके ऐसा कुछ करने का प्रयास किया भी तो मामला उन पर ही पलटेगा.
उद्धव बाला साहेब ठाकरे ने आगे कहा कि
मोदी-शाह और उनके गुजरात के धनाढ्य मित्रों ने लोकतंत्र का गला कब का घोंट दिया है. जनता 2024 में तानाशाही प्रवृत्ति को हराकर लोकतंत्र की प्राण प्रतिष्ठा करेगी. इसलिए ही ‘इंडिया’ गठबंधन ने जन्म लिया है.
2024 हो या 2023, चुनाव कभी भी कराओ, तानाशाही रूपी हिरण्यकश्यप का अंत तय है. ‘इंडिया’ गठबंधन ने देश के वातावरण को झकझोर दिया है. जनता जाग गई है और वह किसी भी झांसे में नहीं आनेवाली है. हम कहते हैं, वो जो चाहें करें. यदि वे ‘चंद्रयान-३’ लाकर उस पर सवार होकर भी प्रचार करें तब भी उनकी तानाशाही की पराजय अटल है