Madhya Pradesh: देश के कई राज्यों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी हैं। वहीं कई राज्यों में गर्मी से लोगों की हालत खराब हैं। मध्य प्रदेश में फिर से बारिश को दौर शुरु हो गया हैं। मध्य प्रदेश में बारिश से अब लोगों को काफी राहत मिली हैं। वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई हैं। बता दे कि बारिश होने के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।
Read more: बाइक चोरी करते पकड़ा गया चोर, जमकर हुई पिटाई
20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिन से प्रदेश के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरु हो गया हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा और निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरु हो सका हैं। मौसम विभाग के अनुसार 18 से 20 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान हैं कि जल्द ही एक और सिस्टम एक्टिव होने वाला हैं। इन जिलों में भारी बारिश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हैं। इन जिलों में इंदौर, भोपाल, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर मालवा शामिल हैं। जबकि कई जिलों में मध्यम बारिश होगी, इन जिलों में सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, बैतूल, खंडवा और सीहोर जिला शामिल हैं।
बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी
बारिश का सिलसिला तो शुरु ही हुआ लेकिन साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई हैं। मौसम विभाग ने भोपाल संभाग के जिलों में खंडवा, शिवपुरी, खरगौन, निवाड़ी, दतिया, गुना, भिंड, अशोकनगर, रीवा, छिंदवाड़ा, सतना, सागर और आगर जिले में बिजली गिरने की आशंका जताई गई हैं। वहीं अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। इस दौरान 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं।