मथुरा संवाददाता- प्रताप सिंह
मथुरा: भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी मथुरा पहुंची मथुरा पहुंचकर उन्होंने एक स्थानीय होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी मीडिया बंधुओ को संबोधित करते हुए बताया की बीते 6 दिसंबर को हमारा जो लक्ष्य था वो पूरा नहीं हो पाया है हमने जो शिला की पूजा विश्राम घाट पर की थी उस शिला को हम जब हमारे कान्हा जन्मभूमि बंधन से मुक्त होगी। तब ये सिला सर्वप्रथम नीव में रखी जायेगी और हमारी शिला यात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर मथुरा तक चलेगी बीते 6 दिसंबर को जो दीपदान का कार्यक्रम हुआ वह पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से मनाया गया।
कृष्ण भक्तो से हाथ से पूजन कराकर…
शीला यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर जतिन मुनि महाराज जी के द्वारा संग्रह यात्रा आरंभ होगी जानकारी देते हुए राजश्री ने बताया कि जब तक यात्रा आरंभ नहीं होती तब तक यह शिला जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा को सुपुर्द कर दी गई है यात्रा 6 जनवरी से आरंभ होकर पूरे भारत में घर घर जाकर कृष्ण भक्तो से हाथ से पूजन कराकर मथुरा में 6 फरवरी को विश्राम करेगी जब तक कृष्ण जन्मभूमि मुक्त नही होगी ये शिला संतो के पास रहेगी ये पहली शिला है जो जन्मभूमि में पहले रखी जायेगी इसमें सभी देश के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों में संग्रय शिला को घर घर ले जाकर इसका पूजन कराएंगे।
मथुरा के भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया की ये संग्रय शिला पूरे कृष्ण भक्तो में खुशी का माहोल पैदा करेगी ओर हर कृष्ण भक्त में उमंग का माहौल रहेगा।