Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि वह भारत पहुंच गई हैं और वहां से लंदन के लिए रवाना होने वाली हैं. बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने घोषणा की है कि सेना ने देश की कमान संभाल ली है.बांग्लादेश के हालात को देखते हुए भारत ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. बीएसएफ को पूरे बॉर्डर पर 24 घंटे पहले ही अलर्ट रहने को कहा गया है और बॉर्डर पर ट्रुप्स की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बीएसएफ के डीजी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं और वहां हालात का जायजा ले रहे हैं.
Read More: Rajya Sabha में दिलचस्प वाकया! जया बच्चन का नाम लेने पर बदला सदन का माहौल ..ऐसा क्या हुआ?
शेख हसीना का सुरक्षित प्रस्थान
बताते चले कि सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना लगभग 2:30 बजे एक सैन्य हेलीकॉप्टर से बंगभवन से रवाना हुईं. उनके साथ उनकी छोटी बहन शेख रेहाना भी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे भारत के पश्चिम बंगाल या अगरतला जा सकती हैं. एएफपी ने बताया कि शेख हसीना और शेख रेहाना सुरक्षित स्थान पर पहुंच गई हैं. शेख हसीना ने प्रस्थान से पहले एक भाषण रिकॉर्ड करने का इरादा किया था, लेकिन उन्हें ऐसा करने का अवसर नहीं मिला.
हिंसा में कमी की संभावना
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश में हिंसा कम होने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच, देश के सेना प्रमुख प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. माना जा रहा है कि उनके ऐलान के बाद देश में शांति आ सकती है.
Read More: NEET-UG 2024 काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 14 अगस्त से शुरु होगी नीट-यूजी काउंसलिंग
तीन दिन की छुट्टी और कर्फ्यू
बांग्लादेश (Bangladesh) सरकार ने 5 अगस्त से तीन दिन की छुट्टी घोषित की है. गारमेंट उद्योग ने भी अपना परिचालन बंद कर दिया है. बांग्लादेश की सेना सड़कों पर गश्त कर रही है और सभी से कर्फ्यू नियमों का पालन करने का आग्रह कर रही है.
लंबे समय तक प्रधानमंत्री रही शेख हसीना
शेख हसीना सबसे अधिक समय तक बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री रही हैं. दो कार्यकाल में बीस साल तक वे प्रधानमंत्री बनी रहीं और दुनिया में सबसे अधिक समय तक किसी देश पर शासन किया.
Read More: Bangladesh में हिंसा की आग..प्रधानमंत्री शेख हसीना का इस्तीफा और तख्तापलट की आशंका
इंटरनेट बंद और प्रदर्शनकारियों का विरोध
बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रदर्शनकारियों द्वारा ‘ढाका तक लांग मार्च’ की योजना के चलते इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है। सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग और 5 अगस्त को ढाका तक मार्च करने के आह्वान के बाद, सरकार ने इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है। सेना ने पहले ही कर्फ्यू लगा दिया है और सूचना के प्रसार को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन अनिश्चित काल के लिए काट दिए गए हैं.
प्रदर्शनकारियों का कब्जा और झड़पें
प्रदर्शनकारियों ने ढाका-चटगांव राजमार्गों पर कब्जा कर लिया है और झड़पें हो रही हैं. बांग्लादेश (Bangladesh) के दैनिक अखबार प्रोथोम अलो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश अवामी लीग की छात्र शाखा छात्र लीग के सदस्यों और नारायणगंज के चशारा में पुलिस के साथ झड़प की. पुलिस द्वारा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे जाने से 20 लोग घायल हो गए. छात्रों ने तंगेल और ढाका में महत्वपूर्ण राजमार्गों पर कब्जा कर लिया है और प्रदर्शनकारियों का एक समूह उत्तरा से बनानी तक मार्च कर रहा है। प्रोथोम अलो के अनुसार, वे कई छोटे समूहों में ढाका की ओर बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों के अलावा आम लोग भी “ढाका तक के लंबे मार्च” में शामिल हुए हैं.
Read More: Maharashtra: राज ठाकरे ने 2 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान..राज्य में राजनीतिक हलचल तेज