Narendra Modi on Shehbaz Sharif:शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के PM चुने गए हैं। इससे पहले साल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शाहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे।शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के PM चुने गए हैं। इससे पहले साल 2022 में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद शाहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री बने थे। इस बीच पीएम मोदी ने पाकिस्तानी शुभकामना दी। उन्होंने ये शुभकामना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है, मंगलवार (5 मार्च, 2024) सुबह पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट पर शेयर कर लिखा,- “शहबाज शरीफ को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की बधाई हो।”
Read more : सगी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाइयों और मामा ने किया आनर किलिंग का प्रयास
पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली
बता दें कि पीएम मोदी का ये बधाई संदेश ऐसे वक्त पर आया है जब एक दिन पहले सोमवार (4 मार्च, 2024) को 72 साल के शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के पीएम पद की शपथ ली, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ‘ऐवान-ए-सद्र’(राष्ट्रपति भवन) में हुए समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी।वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने देर शाम खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की नई सरकार को लेकर प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
Read more : तेज रफ्तार टवेरा कार व डंपर में हुई भिड़ंत, बच्ची समेत 3 की हुई मौत,6 गंभीर रूप से घायल
भारत ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर हमले किए
भारत ने पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर दो बार हमले किए। इससे रिश्ते काफी खराब हो गए। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 समाप्त करने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया जताई थी और भारत से कूटनीतिक संबंधों को सीमित कर लिया था। यह स्थिति अभी तक है।
Read more : 6 मार्च से पांचवी आठवीं की आरंभ होंगी परीक्षाएं
पाए 201 वोट
शहबाज शरीफ अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक गठबंधन सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं, वह पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार थे, जिन्हें 336 सदस्यों वाले सदन में 201 वोट हासिल हुए थे, जो कि सदन का नेता बनने के लिए जरूरी मतों से 32 ज्यादा हैं।