बिहार: बिहार के पश्चिम चंपारण बेतिया से खबर सामने आ रही है। जहां साठी थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं मामले को लेकर 28/6/2023 की रात्रि गोली चलने की बात बताई जा रही है। शगुफ्ता परवीन ने साठी थाने में आवेदन दे कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
अपने दिए गए आवेदन में मेराज आलम व सेराज आलम सहित पांच लोगों पर नामजद आरोपित करते हुए बताये है कि 28/6/2023 को रात्रि करीब 1:15 बजे रड से मारने गोली मार कर जान से मारने की आरोप लगाया है। इतना ही नही पुलिस के द्वारा दो कारतूस की खोखा बरामद की बात बताई गई हैं। जब इस घटना की जानकारी मीडिया को लगी तो इसकी सच्चाई जानने के लिए दोनों पक्षों के पास पहुंचा।
Read More: पाकिस्तान को भेज रहा था गोपनीय दस्तावेज गृह मंत्रालय का कर्मचारी गिरफ्तार…
पहुंचने के बाद आवेदिका सगुफ्ता प्रवीण से ऑन कैमरा में पूछ ताछ की गई तो शगुफ्ता प्रवीण ने बताया कि हमने अपने घर वालो के बिना मर्जी से शादी कर ली थी इसी को लेकर हमारे घर वालो ने हमे और हमारे बच्चे व पति को मरना चाहते हैं, वही 28/06/2023 को अपने रूम में पति और बच्चे के साथ सोई हुई थी तब तक 1:15 बजे रात्रि को साजिश के तहत सेराज अहमद, मेराज अहमद सहित पांच की संख्या में मेरे घर के पीछे से खिड़की के पास आकर खिड़की में लगा जाली को उखड़ने लगे तो इसकी आवाज सुनकर मैंने देखा तो मेरे भाई सेराज व मेराज के साथ 3 लोग और थे जो मुझे देख दीवाल के पास बैठ गए।
पीड़िता ने बताई आपबीती
तभी मैने अपने पति कमरे आलम को कहा और बच्चे के साथ रूम से निकलकर दूसरे रूम में जा रहे थे। तभी सेराज और मेराज अपने हाथ में लिए बड़ा राइफल से गोली चलाना शुरु कर दिये दो फायरिंग किया एक फायरिंग रूम के छज्जा पर लगा दूसरा फायरिंग बेड पर लगा बेड पर लगने से मछरदानी व बिछावन भी जल गया हैं। हालांकि सोचने वाली बात यह है कि पीड़िता द्वारा जो आवेदन में आरोप लगाया गया है सेराज और मेराज के द्वारा राइफल बंदूक चलाया गया है तो वहां कारतूस के खोखा बरामद होता है।
वही इसकी जानकारी दूसरे पक्ष मेराज आलम से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि जो भी आरोप लगाया जा रहा वह सारे आरोप गलत और बेबुनियाद है साजिश के तहत मुझे और मेरे परिवार वाले को फंसाया जा रहा है जो को 2020 में मेरी बहन को कमरे आलम बेलवा निवासी ने बहला फुसलाकर शादी के नियत से अपहरण कर लिया था। जिसका मामला साठी थाने में चल रहा था, जिसमें 2 लोगो की गिरफ्तारी भी हुई थी और कुर्ती जब्ती भी हुआ था इसी मामले में अभी कोर्ट में गवाही चल रहा था।
कमरे आलम के घर वालों के द्वारा गवाही न देने का बार-बार धमकी मिल रहा था कि तुम गवाही दोगे तो तुम्हें जान से मार दूंगा। इसी बीच कमरे आलम के घरवालों के द्वारा साजिश के तहत झूठा आरोप लगाया गया है। आरोपी सेराज आलम के द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि इस मामला के बारे में हमें कुछ भी जानकारी नहीं था जब सारी पुलिस हमारे घर पर पहुंची तो मुझे इस मामले के बारे में जानकारी हुई।
जानें क्या मामले पर आईओ ने बताया
अगर मैं बंदूक चलाया हूं तो बरामद कारतूस की खोखा हुई है तो खोखा की जांच कराई जाए ताकि खोखे पर फिंगरप्रिंट का भी निशान पता चला जायेगा और हकीकत भी सामने आ जाए। दिलचस्प वाला बात यह है कि चलाई गई राइफल लेकिन बरामद हुए कारतूस की खोखा यह मामला संदेह के घेरे में लग रहा है इस मामले को उच्च अधिकारी जांच करें ताकि दूध का दूध पानी का पानी सबके सामने आ जाए। वही इस मामले की जानकारी देते हुए आईओ अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है बहुत जल्द इस मामले की सच्चाई सामने आएगी।