कानपुर नगर संवाददाता- दीपक यादव
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के काफिले पर राजधानी तिरुवनंतपुरम में हमला किया गया। आरोप है कि यह हमला स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के छात्रों ने किया। हमले के बाद राज्यपाल खान ने केरल के मुख्यमंत्री पर हमला करवाने का आरोप लगाया। दरअसल सोमवार की शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट के लिए जा रहे थे। इसी दौरान SFI के छात्रों ने उनकी आधिकारिक गाड़ी को रोक लिया और उस पर हमला किया कर दिया।
सीएम पर साधा निशाना
राज्यपाल आरिफ ने मुख्यमंत्री विजयन पर हमला करते हुए कहा कि “पुलिस के अलावा मुख्यमंत्री विजयन ने पार्टी के बाउंसर भी अपनी सुरक्षा में लगाए हुए हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन मुझे शारीरिक तौर पर नुकसान पहुँचाने की साजिश कर रहे हैं, वही इस विवाद के बीच केरल की सरकार में सहभागिता रखने वाले इंडियन नेशनल लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो0 सुलेमान का कहना है कि उन पर कोई हमला नहीं किया गया है। वह झूठ बोलते है कि त्रिवेंद्रम में SFI की युवा ने उन पर हमला किया था, उन्होंने उनके विरुद्ध लोकतांत्रिक प्रोटेस्ट किया था। इस दौरान काले झंडे दिखाए थे मोहम्मद आरिफ कार से उतर आए थे। उनसे प्रोटोकॉल की अपेक्षा की जाती है।
Read More: मनोज झा की बात पर क्यों भड़के अमित शाह..
Read More: किसान की जमीन पर दबंगों द्वारा किया जा रहा है कब्जा..
गवर्नर एक संवैधानिक मुखिया होता है
अगर कहीं विरोध हो रहा हो तो गवर्नर को गाड़ी से नहीं उतरना चाहिए। मोहम्मद आरिफ गाड़ी से उतर आए और अलोकतांत्रिक शब्दों का प्रयोग किया मो आरिफ साहब विभिन्न विश्वविद्यालय में संघ परिवार के लोगों को नियुक्ति करवाना चाहते हैं जो की सरकार की मंशा के विपरीत हैं सरकार चलाने का काम चुनी हुई। सरकार के हाथ में होता है ना कि गवर्नर का गवर्नर एक संवैधानिक मुखिया होता है वह राजनीतिक मुखिया नहीं होता है। वह केंद्र सरकार के एजेंडे को केरल में लागू करने का प्रयत्न किया कर रहे है जो की असफल प्रयत्न है।