औरंगाबाद संवाददाता- नीरज सेन
औरंगाबाद(बिहार) : सावन माह में सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबा धाम जाने वाले कावरियों पथ में औरंगाबाद सेवा शिविर द्वारा एक महीने तक लगातार निशुल्क शिविर लगाकर सेवा की गई। एक महीने तक कांवरियों की सेवा करने के बाद अंतिम सोमवारी को विधि-विधान से पूजा हवन कर शिविर का समापन किया गया और सभी सेवादार अपने घर औरंगाबाद की ओर लौट आये। इससे पूर्व समिति द्वारा शिविर के सफल संचालन में सहयोग करने वाले सभी सेवादारों को शहर के बाइपास के पास स्थित पंचदेव धाम मन्दिर में गुरुवार को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होकर सभी सेवादार काफी खुश हुए।
Read more: गुमटी एवं दो चार पहिया वाहन को फूंका
भगवान भोलेनाथ को किया याद
लेकिन शिविर के समापन होने पर वे थोड़ा मायूस भी दिखे क्योंकि सभी लोगों ने अपना घर-परिवार छोड़कर लगातार एक महीने तक भगवान भोलेनाथ को याद कर बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की तन-मन से सेवा की है। हालांकि अगले वर्ष सावन माह में फिर से सभी लोग पूरे जोश के साथ एकजुट होंगे और कांवरियों की सेवा करेंगे।
कावरियों की तन-मन से सेवा की
संस्था के संस्थापक सदस्य रामविकास कुमार, प्रकाश् कुमार और बैजनाथ कुमार ने बताया कि हम लोगों ने सावन माह में पूरे एक महीने तक कावरियों की सेवा करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प के साथ हर तरह से तैयारी की गई और सभी कमियों को दूर करते हुए लोगों को एक जगह पर एकत्रित किया गया। इसके बाद उनके सहयोग से निशुल्क सेवा शिविर का पूरी सफलतापूर्वक संचालन और समापन किया गया। उन्होंने बताया कि समापन के दौरान समिति के सदस्यों के अलावा भक्ति जागरण की पूरी टीम, भोजन बनाने वाले कारीगरों की पूरी टीम, कांवरियों की हर तरह से सेवा करने वाले सेवादारों की पूरी टीम, स्थानीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया