Delhi Double Murder: 31 अक्टूबर को जिस वक्त पूरा देश दिवाली का त्योहार मना रहा था और पटाखे जला रहा था उसी समय देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया दिल्ली के शाहदरा में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसमें पटाखों के शोर के बीच गोलियों की आवाज को दबा दिया दिल्ली में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड की साजिश को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
Read More: विरोध के उठे स्वर तो मांगनी पड़ी माफी….’इम्पोर्टेड माल’ बयान को लेकर बैकफुट पर आए Arvind Sawant
शाहदरा डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा
शाहदरा (Shahdara) के फर्श बाजार थाना क्षेत्र इलाके में दीपावली की रात हुए सनसनीखेज डबल मर्डर (Double Murder) केस के तार यमुनापार के गैंगस्टर्स से जुड़ने की बात सामने आई है पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक आकाश शर्मा उर्फ छोटू खूंखार गैंगस्टर हाशिम बाबा का करीबी थी जो सट्टेबाजी बुक चलाता था पिछले साल बिहारी कॉलोनी में एक हमले में आकाश जेल भी गया था।
सट्टा कारोबार से जुड़ा था मृतक आकाश
बताया जा रहा है कि सट्टा मार्केट में आकाश शर्मा (Akash Sharma) की अच्छी पकड़ थी दुबई से चलने वाले सट्टा कारोबार में भी उसकी कई लोगों से जान-पहचान थी आकाश गैंगस्टर हाशिम बाबा का करीबी था पिछले साल जून 2023 में फर्श बाजार थाना (Farsh Bazar police station) में हत्या के प्रयास के एक मामले में आकाश और बाबा के गुर्गे गोलू के ऊपर केस दर्ज हुआ था 20 जुलाई 2023 को आकाश को इस मामले में अरेस्ट किया गया था इसके बाद सितंबर 2023 को उसकी जमानत मिल गई और जेल से रिहा हो गया था।
Read More: J&K के Anantnag में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में 2 आतंकियों को किया ढेर
दिवाली की रात हुई चाचा-भतीजे की हत्या
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फर्श बाजार इलाके में आकाश शर्मा (Akash Sharma) और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या की गई है जिस समय यह घटना घटी उस वक्त आकाश और भतीजा ऋषभ घर के बाहर पटाखे जला रहे थे तभी स्कूटी पर 2 लोग आए उसमें एक शूटर था घटना करीब 8 बजे की है जिसको लेकर मृतक आकाश की मां ने बताया घर में सभी लोग दिवाली का त्योहार मना रहे थे पटाखे जला रहे थे करीब 8 बजे दो लोग स्कूटी से आए घर के अंदर गए बाहर आकाश के पैर छुए तभी उसने शूटर को गोली चलाने के लिए बोला गोली लगने से आकाश,ऋषभ और कृष घायल हो गए जिसमें चाचा-भतीजे आकाश और ऋषभ की गोली लगने से मौत हे गई।
इस पूरे मामले में डीसीपी शाहदरा प्रशान्त गौतम ने बताया कि,मृतक आकाश ने आरोपी नाबालिग हमलावर से कुछ समय पहले कोई काम करवाया था जिसके बदले में उसने उसे 70 हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन कई बार मांगने के बाद भी आकाश उसको पैसे नहीं दे रहा था।