Live murder News : महाराष्ट्र के पुणे में बीते कुछ समय से आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं इससे यहां के नागरिकों में भय का माहौल पैदा हो रहा है.पुणे पुलिस की ओर से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कोशिश भी की जा रही है लेकिन अपराधियों की ओर से अपराध करने में कमी नहीं दिखाई दे रही है।ताजा मामला पुणे-सोलापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदापुर एक्सप्रेस वे पर स्थित एक होटल का है जहां एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई.होटल में खाना खा रहे शख्स को पहले 5-6 लोगों ने गोली मारी उसके बाद धारदार हथियार से वार करके युवक को मौत के घाट उतार दिया.युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिससे इलाके में सनसनी मच गई है।
Read more : CM केजरीवाल को ED का एक और समन,18 मार्च को पेश होने का मिला आदेश
हत्या की घटना सीसीटीवी में कैद हुई
बताया जा रहा है कि,34 वर्षीय अविनाश बालू धन्वे प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था जो अपने तीन दोस्तों के साथ होटल में खाना खाने गया था तभी पीछे से आए एक हमलावर ने उसके सिर में गोली मार दी.इसके बाद अन्य हमलावरों ने उस पर तलवार,डंडे से हमला किया.ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 8 हमलावरों की अब तक पहचान की है।वहीं इस वारदात के बाद होटल के आस-पास लोग भय में आ गए इससे इलाके में सनसनी मच गई।
Read more : 58 की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया बेटे को जन्म,सामने आई पहली तस्वीर..
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित
बदमाशों की ओर की गईफायरिंग और धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार के बाद अविनाश धनवे की मौके पर ही मौत हो गई.हत्या की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है.हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश करनी शुरु कर दी है।आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने 5 टीमें गठित की हैं,पुलिस ने अब तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 आरोपियों की पहचान की है जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।