Kantara movie : 2022 में रिलीज फिल्म, जिसका नाम है Kantara अब उसका चैप्टर 1 का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है, वहीं जब सोमवार को फिल्म निर्माताओं ने इसका चैप्टर 1 के फर्स्ट लुक को रिलीज किया तब उन्होंने फिल्म के लिए यह बात लिखी भगवान की भूमि के कदम रखें। यह रोशनी नहीं दर्शन है। फिल्म कांतारा के फस्ट लुक में लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी इकदम भगवान शिव का रूप नजर आ रहें है, इस समय फिल्म का टीजर जो सोशल मीडिया पर trend हो रहा है, उसमें एक्टर ऋषभ शेट्टी के इंटेस लुक की फैन्स जमकर तारीफ कर रहें है।
Read more : Ateek Ahmed की फोटो डीपी पर लगा कर पीड़ित को जान से मारने की दी धमकी..
Read more :मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, कलेक्ट्रेट परिसर में बजेगी शहनाई…
इन भाषाओं में हुआ Release..
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के टीजर को 7 अलग भाषाओं में प्रस्तुत किया है (कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और इंग्लिश) वंही उम्मीद की जा रहीं है की फिल्म भी 7 भाषाओं में रिलीज कि जाएगी इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है की फिल्म सबको पंसद आएगी, वहीं दूसरी तरफ अगर हम फिल्म कि बात करें तो यह फिल्म लोगों को खुब पंसद आने वाला है, इसके साथ फिल्म के टीजर के और एक पोस्टर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Risabh shetty एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे में फरसा पकड़े नजर आ रहे हैं। अगर हम बात करे कांतारा के चैप्टर 1 की तो उसमें ऋषभ और सप्तमी गौड़ा ही लीड रोल में नजर आएंगे इन दोनों के आलवा फिल्म में और भी एक्टर्स नजर आएंगे जैसे Urvashi rautela और kishore..
Read more : कार्तिक पूर्णिमा का अंतिम दिन आज, घाटों पर भक्तो की उमड़ी भीड़
साल 2022 में भी Kantara थी दूसरे नंबर पर…
सबसे पहले जब Kantara साल 2022 में रिलीज हुई थी तब यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली और चौथे नंबर की फिल्म बनी, इस फिल्म का नाम KGF-2 के Release होने के बाद कन्नड़ सिनेमा में दूसरे नंबर पर आया और इसी फिल्म ने भी कन्नड़ सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई की, जानकारी के मुताबिक Kantara के प्रीक्वल का बजट इसके पहले पार्ट के मुकाबले में 7 गुना ज्यादा है। वहीं बात की जाए, इसके पहले पार्ट की तो उसकी मात्रा केवल सोलह करोड़ की थी कुल मिलाकर इस पूरे प्रीक्वल का बजट बनने की उम्मीद 125 करोड़ की है।
पंजुर्ली दैव की कहानी पर आधरित फिल्म…
फिल्म का जो प्रीक्वल है वह पंजुर्ली दैव की कहानी पर निर्धारित है इससे पहले फिल्म में गुलिया नाम के दो दैवों की कहानी दिखाई गई थी साथ में कर्नाटक के ग्रामीण इलाकों में मनाए जानी वाली दैव कोला की प्रथा को भी फिल्म में दिखाया गया है।