प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू दौरे पर रहेंगे जहां उनके पहुंचने से पहले प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट करते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.जम्मू से लेकर कश्मीर घाटी तक सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है.जम्मू में चप्पे-चप्पे पर जवान अपना पहरा दे रहे हैं साथ ही जम्मू में ड्रोन और रिमोट कंट्रोल माइक्रो लाइट एयरक्रॉफ्ट को उड़ाने पर बैन लगा दिया गया है।
Read More:PM मोदी ने BJP नेताओं-कार्यकर्ताओं के लिए तय कर दिया अगले 100 दिन का लक्ष्य…
पीएम के दौरे से पहले चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 फरवरी को जम्मू में दौरे को लेकर की अप्रिय घटना ना होने पाए इसके लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के अलावा सुरक्षा बल सुरक्षा राजमार्गों और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गश्त कर रहे हैं.इन सभी जगहों पर सेना और पुलिस के जवान आने-जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ले रहे हैं।
Read More:मनीष तिवारी भी थामेंगे BJP का हाथ?अटकलों से चर्चा तेज
3 हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि,20 फरवरी को पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.इस दौरान पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर को 3 हजार 161 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे।पीएम मोदी की रैली को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौलाना आजाद स्टेडियम का निरीक्षण किया।
Read More:टेस्ट मैच में भारत की सबसे बड़ी जीत,तीसरे मैच में England को दी 434 रनों से शिकस्त
माता वैष्णो देवी का भी ले सकते हैं आशीर्वाद
आपको बता दें कि,इससे पहले साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया था.जिसे ललकार रैली नाम दिया गया था.पीएम ने 2013 में जम्मू के मां वैष्णो देवी मंदिर में हाजिरी लगाई थी इसके बाद ही 2014 के चुनाव का बिगुल फूंका था.इसी को देखते हुए ये माना जा रहा है कि,मंगलवार को भी पीएम मोदी मां वैष्णो देवी मंदिर में माथा टेकने जा सकते हैं।