Maha Vikas Aghadi Press Confrence: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष की कोशिश जारी है। ऐसे में सियासी पारा चढ़ गया है। तो वहीं तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने में जुटी है। इसी बीच महाराष्ट्र में अब महाविकास अघाड़ी के बीच सीट शेयरिंग गुत्थी सुलझती नज़र आ रही है। दरअसल महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता मुंबई में थोड़ी देर में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें उद्धव ठाकरे और शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में सीट शेयरिंग को लेकर तीनों पार्टियों के बीच तय हुए फॉर्मूले के बारे में बताया जाएगा।
Read more: हेलीकॉप्टर में खत्म हो गया ईंधन तो शहडोल में रुके राहुल गांधी,मौका देख पूर्व CM ने ली चुटकी
किसे मिलेगी कितनी सीटें?
- महाराष्ट्र की 48 में से 22 सीटों पर शिवसेना उद्धव गुट
- 16 सीटों पर कांग्रेस
- 10 सीटों पर NCP
- MVA नेताओं के बीच मुंबई साउथ सेंट्रल, भिवंडी, सांगली और सतारा सीट को लेकर सहमति बन गई है।
Read more: PM मोदी ने चैत्र नवरात्रि पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं..
यहां के सीट को लेकर तनातनी
बात करें लोकसभा की सांगली की सीट की तो यहां पर शिवसेना ने अपना उम्मीदवार और लोकसभा की भिवंडी की सीट पर NCP (SP) ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था जिसके बाद कांग्रेस के महाराष्ट्र के नेता और कार्यकर्ता इसका विरोध करने लगे थे, वहीं मुंबई में NCP (SP) को सीट नहीं मिलने पर उनके नेताओं ने तो फ्रेंडली फाइट की बात भी करना शुरू कर दिया था, जबकि बताया जा रहा है कांग्रेस दिल्ली आलाकमान ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को सांगली और भिवंडी का दावा छोड़ चुनाव की तैयारी में लगने का आदेश दिया है।
बीते कई दिनों से महाविकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर कई राउंड की बैठक हुई लेकिन कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा ये तय नहीं हो पाया, लेकिन आज कहा जा रहा है कि MVA के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर सहमती बन गई और आज इसका एलान किया जा सकता है।