Jalaun: जालौन में जागेश्वर धाम सला घाट पर नहाने गए पांच दोस्तों डूब गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ गोताखोरों की टीम को बुलाकर शवों की खोजबीन की, जिसमें चार शव बरामद कर लिए गए और एक की खोज जारी है. जालौन में सोमवार शाम को पिकनिक मनाने के लिए सला घाट पर गए पांच युवक नहाते समय बेतवा नदी में डूब गए थे, जिनमें एनडीआरएफ और गोता खोरों की मदद से पुलिस ने चार युवकों के शव को बरामद कर लिया गया है.,जबकि एक युवक की तलाश में एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम लगी हुई है. पुलिस ने जिन युवकों के शव को बरामद किया है, उन्हें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Read More: जानें होंठों पर अरंडी का तेल लगाने के फायदे..
दोस्त को बचाने के प्रयास में कूदे 4 युवक
बता दे कि, पूरा मामला जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जागेश्वर धाम स्थित सला घाट का है। उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा के रहने वाले पांच युवक अनुभव बुंदेला पुत्र प्रदीप, कनिष्क पुत्र कल्याण सिंह शिवा पुत्र रमाकांत और कोमिषय पुत्र महेंद्र पाल महेंद्र सिंह सोमवार शाम को भीषण गर्मी को देखते हुए पिकनिक मनाने के लिए जागेश्वर धाम स्थित सला घाट पहुंचे थे. यहां से निकली बेतवा नदी में नहाने के लिए सभी पांचों लोग गए.
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी
नहाते समय एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया. उसे बचाने के प्रयास में उसके चारों दोस्त पहुंचे और वह भी नदी की धारा में आकर फंस गए और गहराई में चले जाने के कारण डूब गए। काफी देर होने के बाद जब पाचों लड़के कहीं नजर नहीं आए और नदी किनारे लड़कों की गाड़ियां और कपड़े के साथ जूते चप्पल दिखाई दिए, तो वहां मौजूद लोगों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए आसपास के लोगों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे और उन्हें खोजने का प्रयास किया. मगर कुछ भी पता न चलने पर इसके बारे में पुलिस को सूचना दी।
Read More: मतदान प्रक्रिया के बाद सपा और BJP समर्थकों के बीच हुई चुनावी हिंसा,जमकर चले लाठी डंडे
थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे
जानकारी मिलते ही कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण प्रताप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने गोताखोरों को बुलाकर नदी के आसपास उन्हें खोजने का प्रयास किया. मगर रात अधिक हो जाने के कारण किसी भी युवक का पता नहीं चल सका, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर उन सभी के परिजनों के नंबर ट्रेस किया और उनके परिजनों को अवगत कराया. सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कपड़े और गाड़ी की पहचान की।
एक युवक की तलाश में जुटी NDRF
मंगलवार सुबह एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद चार युवक के शव को बरामद कर लिया. जबकि एक की तलाश में गोताखोर लगे है. पुलिस ने जिन चार युवकों के शव को बरामद किया है उनके नाम कनिष्क, अनुभव महेंद्र हेमन्त कुमार है. पुलिस ने चार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बारे में कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण प्रताप ने बताया कि गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम तलाश में लगी हुई है. शीघ्र ही एक अन्य युवकों को खोज लिया जाएगा।
Read More: सुशील कुमार मोदी ने कैसे तय किया था Bihar के डिप्टी CM तक का सफर?