संभल संवाददाता- मुबारक अली
Sambhal: संभल में अतिक्रमण के तोड़ने के दौरान एसडीएम से भाजपा नेता की नोंक- झोंक इसी दौरान यातायात कंपनी कमांडर महिला ने अतिक्रमण न तोड़ने का दबाव बनाते हुए कहां सुनी हुई। अतिक्रमण पर बुलडोजर आज एसडीएम और क्षेत्र अधिकारी ने के साथ कोतवाली संभल पुलिस यातायात पुलिस नगर पालिका टीम सहित कई जगह अतिक्रमण के दौरान नोंक झोंक भी हुई।
कोतवाली क्षेत्र के सूर्यकुंड मंदिर के सामने राधा कृष्ण मंदिर की बाउंड्री तोड़ने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के साथ भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी के पति गणेश शर्मा सहित कई भाजपा नेता पहुंचे उनकी एसडीएम से नोंक- झोंक भी हुई उन्होंने कहा थाना हयात नगर क्षेत्र के सराय तरीन मार्केट में 1000 दुकानों से ज्यादा दुकानों के साथ-साथ मार्केट तक का बना हुआ नाले भी चौक है।
दुकान मार्केट नाले पर ही ऊपर बनी हुई है वहां आपका बुलडोजर क्यों नहीं चलता है। संभल में ही क्यों बुलडोजर चल रहा है मंदिर की बाउंड्री तोड़ने पर गुस्सा जाहिर करने पर बाउंड्री बनवाने की बात भी कई बड़े फार्म सहित एग्रीकल्चर ,पेट्रोल पंप सहित कई लोगों पर पेनल्टी डालकर पांच-पांच 10000 की रसीद भी काटी गई।
अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम का कड़ा रुख
इस दौरान कुछ लोग दुकान सामान हटाकर अपनी अपनी दुकानों के बाहर सड़क नाले के ऊपर से अपने अतिक्रमण को तोड़ते हुए भी नजर आए एसडीएम ने साफ तौर से चेतावनी दी है किसी भी रूप में अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर अतिक्रमण नहीं हटाया तो उसको थोड़ा भी जाएगा और उसके साथ उसका जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
पालिका ने अतिक्रमण सड़क से हटाया
अतिक्रमण कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी चौराहे से जनता पेट्रोल पंप होते हुए हल्लू सराय तक पहुंचा जहां पर सबसे ज्यादा समय डीलक्स एग्रीकल्चर पर लगा इसको तोड़ने में एक-दो घंटे लग गए अतिक्रमण तोड़ने के दौरान जिन्होंने अपना अतिक्रमण सड़क पर कर रखा था उनका सामान नगर पालिका टीम अपने ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गई एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी का कहना है यह अभियान अभी चलता रहेगा।