उत्तराखंड में बारिश की वजह से बिगड़े हालात को देखते हुए प्रशासन ने प्रदेश के कई स्कूलों को बंद किये जाने का आदेश जारी किया गया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों को बंद करने का आदेश किया जारी ।
देहरादून : बारिश में तबाही की मार झेल रहे उत्तराखंड को फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से देहरादून टिहरी पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही राजधानी में भारी बारिश की आशंका के चलते देहरादून नगर निगम क्षेत्र, झाझरा और रायपुर ब्लॉक के सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल को बंद करने को मंगलवार बंद करने का आदेश जारी किया गया है ।
READ MORE : राहुल गांधी आज लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हो सकते ..
सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया ये फैसला
मौसम विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, ”प्रदेश के अन्य जिलों में भी गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अभी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर रहने के आसार है। भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है।”
मौसम विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के हिसाब जनहानि की संभावना को कम करने के लिए सभी नगर निगम क्षेत्रों देहरादून और विकासखण्ड रायपुर पहाड़ी इलाकों के सभी स्कूलों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है । इसके साथ ही झाझरा इलाके कक्षा 1 से 12 तक संचालित होने वाले समस्त शैक्षिणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद रखने का आदेश दिया गया है । इसके अलावा देहरादून में बाकी स्कूल नियमित तौर पर खुले रहेंगे।
READ MORE : DM ने नगर पालिका में विधिवत रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ
बारिश की वजह से हो रही अप्रिय घटनाएं
बारिश की वजह से प्रदेश में कई दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है । ऐसे में जोशीमठ में आने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देनाकुली बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया । बिजली की चपेट में आने से गांव की एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी, जिसे तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बद्रीनाथ में भर्ती कराया गया है । जहां हालत नाजुक होने के चलते महिला को जोशीमठ रेफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि, जख्मी महिला अकेले ही रहती थी । बारिश की वजह से प्रदेश के लोगो का जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है , वर्तमान में लगभग 210 सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने का काम किया जा रहा है।