Electoral Bond Case: देश में चर्चा का विषय बना इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर सुप्रीमकोर्ट ने एक बार फिर एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई है.सुप्रीमकोर्ट ने एसबीआई से पूछा कि,हमारे आदेश के बावजूद भी अभी तक यूनिक आईडी नंबर डिस्क्लोज क्यों नहीं किया गया है.उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायधीश ने पूछा कि,आखिर अब तक पूरी जानकारी क्यों नहीं दी गई?
Read more : कोलकाता में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढही,2 लोगों की मौत,सीएम ने की राहत देने की बात
SC की एसबीआई को फटकार
सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने एसबीआई की ओर से पेश हुए सीनियर वकील हरीश साल्वे से कहा कि,चुनावी बॉन्ड से संबंधित सभी जानकारी का खुलासा किया जाए,एसबीआई के पास इससे जुड़ी जो भी जानकारी है वो सभी तक पहुंचाई जाए इसका खुलासा हो।मुख्य न्यायधीश के सवालों के जवाब में हरीश साल्वे ने बताया कि,एसबीआई हर बात का खुलासा करे ये हम भी चाहते थे.हमे उम्मीद थी कि,एसबीआई कोर्ट के प्रति स्पष्टवादी और निष्पक्ष रहेगा।
Read more : फिर से ट्रेन हादसा,साबरमती- आगरा ट्रेन के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरें
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कुछ न छुपाया जाए-SC
हरीश साल्वे ने कोर्ट में बताया कि,हमने एसबीआई को सभी जानकारी देने को कहा था तो आखिर बॉन्ड संख्या का खुलासा क्यों नहीं किया गया.सुनवाई के दौरान सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि,इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कुछ भी न छुपाया जाए.आपको बता दें कि,इलेक्टोरल बॉन्ड के यूनिक नंबर बताने के लिए सुप्रीमकोर्ट ने एसबीआई को 18 मार्च तक का समय दिया था.इसी मामले पर सुप्रीमकोर्ट में आज सुनवाई हुई जहां चीफ जस्टिस डीवाई.चंद्रचूड़ ने कड़े शब्दों में एक बार फिर से एसबीआई को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी को सार्वजनिक करने का आदेश दिया है।