Uttar Pradesh: यूपी के संतकबीर नगर जिले में सुहेलदेव समाज पार्टी की 30 वर्षीय महिला नेता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सुभासपा नेता नंदिनी राजभर की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. देश शाम को नंदिनी राजभर की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस के शर उठाने पर ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस के साथ झड़प शुरु हो गई.
Read more: अज्ञात वाहन ने Bike सवार को मारी जोरदार टक्कर,दो युवकों की मौत,एक घायल
जानें पूरा मामला..
ये पूरी घटना खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डीघा बायपास इलाके का है. नंदिनी के शरीर पर चाकुओं के कई वार पाए गए हैं. बता दे कि नंदिनी राजभर अपने घर के कमरे में बिस्तर के नीचे जमीन पर लहूलुहान पड़ी मिली थी. उनके गले पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान थे. उनके घरवालों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नंदिनी राजभर को धमकी मिल रही थी. जिसकी वजह से वे काफी ज्यादा तनाव में थी. नंदिनी की सास आरती देवी ने बताया कि रविवार शाम वह करीब साढ़े पांच बजे नंदिनी को आवाज दे रही थी पर वह अपने कमर से बाहर नहीं आई. इस पर उन्होंने उसके कमरे में झांका तो नंदिनी बेड के नीचे खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसकी सांस थम चुकी थी.
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
मिली जानकारी के मुताबिक नंदिनी की हत्या शाम तीन से चार के बीच हुई है. पूरी घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. नंदिनी के पति का नाम अच्छे लाल है. इस घटना के समय वह घर में अकेली थी. उनकी सास बाहर से घर पहुंची तो उन्हें वह मृत अवस्था में मिली. वही पुलिस का दावा है कि नंदिनी का किसी से भूमि विवाद चल रहा था. इस घटना के पीछे यही वजह हो सकती है. गत 29 फरवरी को नंदिनी के ससुर भी रेलवे ट्रैक पर मृत पाए गए थे. एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.च जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे.
Read more: Shubman Gill ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद इंस्टाग्राम पर मचाई धूम