SBI Recruitment 2023: अगर आप किसी बैंक की तैयारी कर रहे है, और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क (clerk) के 8383 पदों की भर्ती निकली है। SBI Recruitment 2023: के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरु होगी। SBI Recruitment 2023 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 13 नवंबर 2023 से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार (SBI) की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.com.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद
क्लर्क (clerk)- 8383
शैक्षिक – योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (ग्रेजुएट) में डिग्री अनिवार्य है।
आयु – सीमा
SBI Recruitment 2023 की ओर से क्लर्क (clerk) पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। OBC उम्मीदवारों को 3 साल और SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन – शुल्क
SBI Recruitment 2023 पदों के लिए सामान्य/ओबीसी /ईडब्ल्यूएस/ उम्मीदवारो के लिए 750 रुपये आवेदन शुल्क देय होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/ईएसएम/ दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
Read More: विधानसभा चुनाव: चुनाव से पहले बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
चयन – प्रक्रिया
SBI Recruitment 2023 की ओर से क्लर्क पदों पर चयन प्रक्रिया में ऑन-लाइन टेस्ट (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) और निर्दिष्ट चुनी गई स्थानीय भाषा का परीक्षण शामिल है। प्रीलिम्स एग्जाम CBT यानी ऑनलाइन मोड में होगा। जिसमें समयवधि 1 घंटे में 100 सवालों के जवाब देने होंगे। सभी 100 सवालों के 100 अंकों के होंगे। यानी हर प्रश्न 1 अंक का होगा। सवाल अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और तर्क क्षमता टॉपिक्स से होंगे। प्रीलिम्स को पास करने वालो उम्मीदवारो को मुख्य परीक्षा (मेंस एग्जाम) के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, मेंस में सफल होने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल परिणाम जारी किया जाएगा
वेतनमान
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें 19,900 रुपये के बेसिक-पे के आधार पर प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा।
Read More: संजय सिंह की गिरफ्तारी क्यों ? जनता को सच बताने के लिए घर-घर जाएगी AAP
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले SBI की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/careers पर जाएं।
- क्लर्क भर्ती के एप्लीकेशन लिंक को ओपन करें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
- अब लॉगिन करें और अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट कर दें।
- फॉर्म का प्रिंट लेकर रखें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।