SBI CBO 2023: बैंक में नौकरी पाने की चाह रखने वालों के लिए काम की खबर सामने आई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 के आवेदन निकाले है, जिसकी पंजीकरण तिथि को बढ़ा दिया गया है। इसलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की चाह रखते है वो 17 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते है। आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आपको बता दें कि एसबीआई सीबीओ भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 नवंबर को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 तक थी, जिसको अब बढ़ा दिया गया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स के कुल 5,280 पदों को भरा जाना है।
read more: संसद में विजिटर गैलरी से कूदा शख्स,उठने लगा धुंआ,आखिर कैसे मिली Entry?
जानें उम्र सीमा और योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है उनकी उम्र 31 अक्टूबर, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री करने वाले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट वाले युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानें चयन प्रक्रिया
सीबीओ भर्ती चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं। पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण स्क्रीनिंग और तीसरा चरण इंटरव्यू का है। लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा. इसमें उत्तीर्ण होने पर इंटरव्यू. उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के सभी चरण में पास होना जरूरी है।
जानें आवेदन शुल्क
एसबीआई सीबीओ 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में ही करना होगा।
read more: खेल की दुनिया में इस पाकिस्तानी हिंदू लड़की ने लहराया परचम
जानें किस तरह करें आवेदन
- एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं।
- “RECRUITMENT OF CIRCLE BASED OFFICERS” के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- खुद को रजिस्टर करें और लॉग इन करें।
- विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य में सहुलियत के लिए इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।
read more: अननेचुरल सेक्स,व्यभिचार पर SC के साथ सरकार,समिति की सिफारिशों को किया नजरअंदाज