देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने नए साल से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है। बता दे कि वर्ष 2024 शुरू होने से पहले बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट के ब्याज दर को रिवाइज किया है।
State Bank of India FD Rate: भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। आज से एफडी की नई दरें लागू हो गई है। बैंक ने 2 करोड़ के एफडी के इंटरेस्ट रेट को अपडेट किया है। बैंक के अनुसार, नई दरें आज 27 दिसंबर 2023 से प्रभावी है। आपको बता दें कि बैंक ने 2 साल से कम, 2 साल से 3 साल से कम, 5 साल से 10 साल तक के टेन्योर वाले एफडी के इंटरेस्ट रेट को अपडेट नहीं किया। इसके अलावा बाकी सभी एफडी की ब्याज दरों को अपडेट नहीं किया है।
अब FD पर इतना ज्यादा मिलेगा ब्याज…
सात दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट के लिए एसबीआई ने दरों में 50 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की गई है। अब इन डिपॉजिट पर आपको 3.50 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 46 दिनों से 179 दिनों के लिए बैंक ने दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। इस अवधि के लिए 4.75 फीसदी की ब्याज दर की गारंटी मिलेगी। 180 दिनों से 210 दिनों की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर एसबीआई ने दरों में 50 बीपीएस की वृद्धि की है। इन एफडी पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी. बैंक ने 211 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि पर दरों में 25 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। 3 साल से 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 25 बीपीएस ज्यादा यानी 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
Read more: बाल-बाल बचे शार्दुल ठाकुर दो बार सिर पर लगी गेंद फिर भी डटे रहे…
वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI एफडी दरें…
वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 50 आधार अंक (बीपीएस) अतिरिक्त मिलेंगे। ताजा बढ़ोतरी के बाद एसबीआई सात दिनों से लेकर दस वर्षों में मेच्योर होने वाली जमाओं पर 4 से 7.5 प्रतिशत तक की दरें प्रदान करता है।
सीनियर सिटीजन को मिलेगा एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट ब्याज…
दूसरी ओर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को ब्याज दरों में इजाफे के बाद 50 बेसिक प्वाइंट अधिक इंटरेस्ट रेट ऑफर करेगा। यानी अब एसबीआई अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल की एफडी के लिए 4 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट तक ब्याज देगा। बता दें कि इससे पहले एसबीआई ने फरवरी महीने में अपने एफडी रेट्स में बदलाव किया था।