रायबरेली संवाददाता :बलवंत सिंह
रायबरेली : रायबरेली में पुलिस ने थाने में की युवक की पिटाई पुलिस की पिटाई से युवक हुआ बेहोश, परिजनों व व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चौराहे पर लगाया जाम मामला सरेनी थाना क्षेत्र का है जहां चौराहे पर ठेला लगाने वाले युवक गुलाम मोहम्मद को पड़कर थाने ले आई लेकिन उससे आनलाइन ₹25000 लेकर छोड़ दिया, जिसका बाद में स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित गुलाम मोहम्मद को पैसा वापस कर दिया उसके बाद गुलाम मोहम्मद के भाई गुलाम हुसैन सहित 2 लोगों को देर रात पुलिस पकड़ कर थाने ले आई और थाने में बंद करके उसकी जमकर पिटाई कर दी।
Read more : IDBI Bank Recruitment 2023: सेल्स एंड ऑपरेशंस एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली वैंकेसी, ऐसे कैसे करें आवेदन
सीएचसी ले गए जहां युवक का इलाज किया जा रहा
पुलिस की पिटाई से युवक बेहोश हो गया हालत बिगड़ती पुलिस वालों के हाथ पांव फूल गए और घायल युवक को थाने के सिपाही दुकान के बाहर फेंक कर मौके से फरार हो गए सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों की घटना की जानकारी हुई उन्होंने सरेनी थाने की पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सैकड़ो की संख्या में लोगों ने घायल युवक को चौराहे पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया सूचना पर पहुंचे सरेनी कोतवाल संजय कुमार समझने में जुटे। तकरीबन आधे घंटे बाद किसी प्रकार कोतवाल ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया और पीड़ित युवक को एम्बुलेंस की मदद से सरेनी सीएचसी ले गए जहां युवक का इलाज किया जा रहा है।