Sanjay Singh : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हाल ही में जेल से बाहर आए संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.संजय सिंह ने बीजेपी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा,तिहाड़ जेल प्रशासन बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है सीएम केजरीवाल से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को नहीं मिलने दिया जा रहा है.उन्होंने बताया,जब अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनसे मिलने के लिए आवेदन किया तो उनसे कहा गया कि,आप उनसे आमने-सामने से नहीं बल्कि खिड़की के जरिए मिल सकती हैं.सीएम की पत्नी से ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों? ये एक अमानवीय कृत्य है।
Read more : पहले राजनीति लोगों को बांटकर होती थी..JP Nadda ने विपक्ष पर बोला हमला
प्रेस कांफ्रेंस कर संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला
संजय सिंह ने कहा,मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी जेल के बैरक में मिलने की इजाजत है लेकिन दिल्ली के 3 बार के सीएम को अपनी पत्नी से एक खिड़की के माध्यम से मिलने की इजाजत है ये कैसा न्याय है?आज सांसद ने कहा,अरविंद केजरीवाल की पत्नी परेशान हैं,वो उनका हाल-चाल जानने के लिए जब मुलाकात करना चाहती हैं तो उनसे कहा जाता है,फेस टू फेस नहीं मिलने देंगे….जंगले से ही मुलाकात हो पाएगी।
संजय सिंह ने ये भी बताया कि,पंजाब के मुखयमंत्री भगवंत मान ने जब मिलने के लिए आवेदन किया तो उन्हें टोकन दिया गया लेकिन बाद में कहा गया कि,आपकी सुरक्षा कारणों से मुलाकात नहीं हो सकती इसके बाद फिर उनसे ये कहा गया कि,आपकी और दिल्ली के सीएम की फेस टू फेस मुलाकात नहीं होगी बल्कि जंगले से मुलाकात हो पाएगी क्योंकि,ये लोग अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को अपमानित करना चाहते हैं।
Read more : आज का राशिफल: 13 April-2024 ,aaj-ka-rashifal- 13-04-2024
3 अप्रैल को जेल से बाहर आए AAP सांसद
आपको बता दें कि,दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में संजय सिंह को भी आरोपी बनाया गया था जिसके चलते वो करीब 6 महीने तक जेल में रहने के बाद 3 अप्रैल 2024 को जमानत पर रिहा हुए हैं.जेल से निकलते ही संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.इसके बाद वो मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की भी पत्नी से मिले.जेल से बाहर आकर आप सांसद लोकसभा चुनाव के लिए सक्रिय हो गए हैं और बीजेपी पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं।
Read more : पाकिस्तान में गिराया गया ऐतिहासिक हिंदू मंदिर,बाबरी से जोड़ दिया कनेक्शन..
सपा प्रमुख अखिलेश यादव से की मुलाकात
बीते दिन संजय सिंह ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट की और लिखा,अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित महारैली में शामिल होकर अखिलेश यादव ने तानाशाह सरकार के खिलाफ हमारा साथ दिया.आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर अन्याय,अत्याचार और भ्रष्टाचार से भरी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए अखिलेश यादव का साथ देगा।