Delhi CM Kejriwal News:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.ईडी की कस्टडी आज समाप्त होने के बाद ईडी की ओर से केजरीवाल की रिमांड की मांग नहीं की गई जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्णय लिया गया।अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में जेल संख्या-2 में रहेंगे और यहीं से अब वो अपनी दिल्ली की सरकार भी चलाएंगे.केजरीवाल से पहले जेल सख्या-2 में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर संजय सिंह को रखा गया था,जेल प्रशासन ने संजय सिंह को अब जेल संख्या-5 में शिफ्ट कर दिया है जबकि केजरीवाल इस सेल में अकेले रहेंगे।
Read More:कच्चाथिवू द्वीप पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस को दिया तगड़ा जवाब
15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए केजरीवाल
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.इस केस में आज पहली बार दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आया है.ईडी की पूछताछ में केजरीवाल ने बताया कि,विजय नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो आतिशी और सौरभ भारद्वाज को सारी जानकारी दिया करता था।वहीं अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा कि,11 दिनों तक उनसे पूछताछ हुई,पूछताछ पूरी हो गई है.अदालत ने उन्हें दोषी नहीं कहा फिर उनको जेल में क्यों डाला?इन लोगों का एक ही मकसद है कि,चुनाव में उनको जेल में डालना है…देश की जनता तानाशाही का जवाब देगी।
Read More:ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकात,कहा ‘मुश्किल वक्त में हम उनके साथ खड़े’
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कसा तंज
अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि,आज दिल्ली की गलियों में सबके मन में एक लाइन चल रही है….’ईमानदारी की होती जो आदत तुम्हारी तो तिहाड़ तक ना जाती ये यात्रा तुम्हारी’।आज अरविंद केजरीवाल को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया है,जहां वे पहले से जेल में बंद अपने 3 साथियों के साथ 15 दिन तक रहेंगे उनसे पूछताछ होगी।
Read More:Congress ने UP में उतारे 40 स्टार प्रचारक,राहुल और खड़गे सहित कई नेताओं के नाम शामिल..
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज का बयान
भाजपा नेता बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा,”ईडी के सारे के सारे तथ्य देखने के बाद और दलीलें सुनने के बाद कोर्ट को ये लगा कि ये बेल का मामला नहीं है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेल खारिज करने की आवश्यकता है.बार-बार आम आदमी पार्टी के नेताओं की बेल खारिज हो रही है क्योंकि जो भी जांच एजेंसियां तथ्य रख रही हैं उसमें इस देश के न्यायालयों का ये मानना है कि प्रथम दृष्टया प्रमाण की स्थापना हो गई है।
आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बताया कि,अब तो साफ देखने को मिल रहा है…कैसे भाजपा पीएमएलए कानून और अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है..ऐसे बयान पर किसी पॉकेटमार की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी जिस पर एक मौजूदा मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई है..जब तक ईडी ये नहीं कहेगी कि,केस बंद हो जाए या बेल में आपत्ति नहीं है तब तक यही सिलसिला चलेगा।