Kanpur संवाददाता : दीपक यादव
Kanpur : कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मकड़ी खेड़ा से सनातन यात्रा में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा और अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत दीक्षित शामिल हुए।सनातन यात्रा में सैकड़ो सनातनी शामिल हुए। सनातन धर्म का प्रचार प्रसार और लोगों तक सनातन धर्म से जुड़ी मान्यताओं का सही संदेश देने के लिए यात्रा की शुरुआत की गई।
यह यात्रा UP के 75 जिलों से होती हुई निकलेगी..

शहर में शनिवार को सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए शुरू हुई सनातन यात्रा में राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा भी शामिल हुए।उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी लगातार सनातन धर्म और देवी देवताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं। लेकिन इन पार्टियों के जिम्मेदार इन पर कोई कार्रवाई नहीं करते। इन लोगों की सनातन धर्म को बदनाम करने की साजिश नाकाम रही है और नाकाम रहेगी। लेकिन कानपुर से निकलने वाली इस सनातन यात्रा से यूपी भर में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार करने का काम किया जाएगा।
हजारों लोग यात्रा के दौरान रहे मौजूद
अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शिवाकांत दीक्षित ने कहा की सनातन धर्म एक ऐसा मध्य है, जिससे अनुशासन और जीवन शैली और संस्कृति के माध्यम से हमारे जीवन को दिशा मिलती है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह पागल है। यात्रा की शुरुआत कल्याणपुर के मकड़ी खेड़ा से शुरू हुई इसमें वाहनों से भी लोग शामिल हुए हजारों लोग यात्रा के दौरान मौजूद रहे।