OneUI 6 Beta 2: सैमसंग के फ़ोन आजकल काफी सुर्ख़ियों में हैं। भारत सहित दुनियाभर में इसके लाखो यूजर्स हैं। जो कि सैमसंग को बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में Samsung OneUI 6 Beta 2 के दूसरे वर्जन को रोल आउट किया गया हैं। इस फ़ोन के काफी अच्छे फीचर्स हैं।
Read more: नालंदा: शिक्षकों का आक्रोश
जानिए कौन से डिवाइस इस्तेमाल करे
हाल ही में कंपनी ने अपने लेटेस्ट Samsung OneUI 6 Beta 2 के दूसरे वर्जन को रोल आउट करना शुरू कर दिया हैं। इस अपडेट को अब यूजर्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि सभी Galaxy डिवाइस इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि यह एक बीटा वर्जन है और टेस्टिंग के उद्देश्य से पेश किया जाता हैं।
साथ ही यूजर्स को इस बात का ध्यान भी रखना हैं कि यह एक स्टेबल वर्जन नहीं हैं। इसलिए कुछ ऐसी बातें भी हैं जिन्हें फोन में बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते समय ध्यान में रखना जरूरी हैं।
जानिए इसके बारे में सबकुछ
आपको बता दे कि इस अपडेट को खास कंपनी के लेटेस्ट लॉन्च की गई प्रीमियम सीरीज के फोन यानी कि Samsung Galaxy S23 सीरीज में पेश किया जाएगा। इस सीरीज में Galaxy S23, Galaxy S23+ और Galaxy S23 Ultra शामिल हैं। इस बात की पूरी संभावना है कि आने वाले दिनों में इस बीटा प्रोग्राम को और डिवाइसों के लिए पेश किया जाएगा।
Samsung OneUI 6 Beta 2: इस तरह करें रजिस्टर
- अपने स्मार्टफोन पर सैमसंग मेंबर्स ऐप खोलें।
- ऐप में दिख रहे बैनर्स में One UI 6 बैनर को खोजें।
- अपने गैलेक्सी डिवाइस को रिस्टार्ट करने प्रॉसेस को फिर से दोहराएं।
- इसके बाद बैनर पर टैप करें।
- OneUI 6 पेज पर रीडायरेक्ट करेगा।
- दिए गए सभी निर्देशों को ठीक से पढ़ें और बीटा प्रोग्राम में नामांकन के लिए एनरोल बटन दबाएं।
Samsung OneUI 6 Beta 2: इल बातो का रखे ध्यान
- जब भी आपके फोन में कम से कम 20% बैटरी हो। आपके फोन में पर्याप्त खाली स्टोरेज हो क्योंकि अपडेट का आकार लगभग 3GB है।
- इसके अलावा अपने सभी डेटा का बैकअप लें।
- इसके लिए आप क्लाउड या स्मार्ट स्विच ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
- स्मार्टफोन पर OneUI 6 Beta कैसे करें डाउनलोड
- एक बार जब आप बीटा प्रोग्राम में नामांकित हो जाते हैं, तो आप सेटिंग्स फिर सॉफ्टवेयर अपडेट और फिर Check Software Update जाएं।
- यहां आपको अपने फोन के लिए One UI 6 बीटा अपडेट दिखेगा।
- इसके बाद डाउनलोड बटन और फिर इंस्टॉल बटन को दबाएं।
- एक बार जब ये प्रॉसेस पूरा हो जाए तो डिवाइस को रिस्टार्ट करें।