Sambhal Masjid Survey Dispute: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को मस्जिद के दोबारा सर्वे को लेकर स्थिति हिंसक हो गई। जिसको लेकर जबरदस्त बवाल हुआ। भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके और गाड़ियों को आग लगा दी। सर्वे टीम पर भीड़ ने हमला बोलते हुए पुलिस पर पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ की। हिंसा के दौरान 20 से अधिक पुलिसकर्मी और दो दर्जन लोग घायल हो गए। मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने तीन युवकों की मौत की पुष्टि की है।
स्कूल बंद, इंटरनेट सेवाएं बंद
संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं अगले 24 घंटे के लिए बंद कर दी हैं। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हिंसा के मद्देनजर तहसील क्षेत्र के सभी आठवीं तक के विद्यालय सोमवार को बंद रहेंगे। प्रशासन ने क्षेत्र में शांति बहाली के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। ताकी किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।
भीड़ बेकाबू, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सर्वे टीम के पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ ने हिंसा जारी रखी। चंदौसी के सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।
कांग्रेस नेता दानिश अली ने घटना को बताया साजिश
कांग्रेस नेता कुंवर दानिश अली ने इस हिंसा को “साजिश के तहत शांतिपूर्ण संभल को आग के हवाले करने” की घटना बताया। उन्होंने कहा,”यह हृदय विदारक घटना है। सांप्रदायिकता की आग में तीन मासूम युवकों की जान चली गई। अब निर्दोष लोगों की गिरफ्तारियां होंगी और कई परिवारों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।” दानिश अली ने प्रशासन पर सियासी आकाओं को खुश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन को निष्पक्षता से काम करना चाहिए। उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
शहर में छावनी जैसा माहौल
संभल शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। चंदौसी चौराहा, शंकर चौराहा और अस्पताल चौराहा समेत प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। पुलिस बल को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है, जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रशासन ने स्थानीय नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव को बढ़ा दिया है। कई नेताओं ने इसे समाज को बांटने की साजिश करार दिया। दानिश अली ने कहा, “यह घटना समाज को तोड़ने और लोगों के बीच वैमनस्य पैदा करने की साजिश का हिस्सा है।” फिलहाल, प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कानून-व्यवस्था बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहा है।
Read more: Sambhal violence: संभल में जारी हिंसा पर अखिलेश यादव का चौकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा?