Unnao News:अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साक्षी महाराज ने देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या को लेकर बयान दिया है. इस दौरान उन्होंने मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या पर भी हमला बोला और कहा कि, देश में अगर इसी तरह से हिंदू घटते रहे तो देश का विभाजन हो जाएगा इसलिए जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना अब बहुत जरूरी हो गया है।
Read More:मां के बिना PM मोदी का पहला चुनाव,14 मई को नामांकन के लिए वाराणसी में तैयारियां तेज
साक्षी महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण की बात
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि,इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद से मैं बहुत आहत हूं. 8 फीसदी हिंदू घट गया और मुसलमानों की संख्या 40 फीसदी बढ़ गई.साक्षी महाराज ने कहा,आजादी के बाद हुए विभाजन के समय पाकिस्तान में 23 प्रतिशत हिंदू थे लेकिन उनकी संख्या लगातार घटती चली गई और आज सिर्फ 1 से 1.5 फीसदी हिंदू बचे हैं.जो बचे हैं उनकी स्थिति बेहद ही खराब है.हिंदुओं की संख्या में ये कमी इसलिए आई क्योंकि पाकिस्तान में हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण,हत्या या फिर देश से जबरन निकाल दिया गया।
Read More:‘370 पर भी तरह-तरह की बातें करते थे अब POK भी लेकर रहेंगे’ विदेश मंत्री S.Jaishankar का दावा
“4 बीवी 40 बच्चे भारत में नहीं चलेंगे”
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि,सुप्रीम कोर्ट ने भी देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर की है. देश में जितनी जल्दी हो सके जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए.उन्होंने कहा, जब-जब हिंदू घटा,देश बंटा.बीजेपी सांसद ने कहा कि,मैंने पहले ही आगाह किया था…..4 बीवी और 40 बच्चे इस देश में नहीं चलेंगे.अगर मैं 4 बच्चों की अपील करने लगा तो?इस बयान को मीडिया में तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. जिसकी वजह से केस दर्ज हो गया. जबकि मैं ना हिंदू की बात करता हूं और न ही मुसलमान की, मैं सिर्फ देश की बात करता हूं।
Read More:चौंकाने वाली रिपोर्ट…भारत में तेजी से घट रही हिंदुओं की आबादी,मुस्लिमों की जनसंख्या में इजाफा
उन्नाव से BJP ने फिर बनाया उम्मीदवार
आपको बता दें कि,साक्षी महाराज उन्नाव लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहे हैं.बीजेपी ने इस बार फिर उन्हें यहां से उम्मीदवार बनाया है.जबकि इंडी गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने अन्नू टंडन को उम्मीदवार बनाया है.बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अशोक पांडेय को यहां से चुनावी मैदान में उतारा है।