Saharanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर BJP नेता योगेश रोहिला ने 3 बच्चों की हत्या की. फायरिंग में गंभीर घायल 31 वर्षीय पत्नी नेहा का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है. इस घटना ने सभी को अंदर से झंकझोर कर रख दिया..आखिर क्या थी वजह जानिए इस खबर में…
अवैध संबंधों के शक में भाजपा नेता ने परिवार को किया तबाह

पति पत्नी और वो… इस कहानी ने जाने कितने घरों को तबाह किया है.अब इस वाक्ये की बानगी एक बार फिर देखने को मिली.भाजपा नेता ने अपनी ही पिस्टल से अपनी ही उंगलियों से अपने ही घर को तबाह कर दिया.पूरा मामला सिर्फ अवैध संबंधों के शक का था.एक शक और सिर्फ तीन नहीं बल्कि इनके अलावा तीन और मासूम ने अपनी जिंदगी से हाथ धो दिया. पति पत्नी और वो के बीच उन मासूमों की बलि चढ़ी जिनका कसूर कुछ नहीं था.
दिनदहाड़े हुई इस जघन्य हत्याकांड से सब सहमे हुए हैं. घटना सहारनपुर के कस्बा गंगोह के गांव सांगाठेड़ा की है यहां भाजपा के नेता ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के शक में ऐसा कदम उठाया कि सबने अपने दांतों तले उंगली दबा ली.
परिवार के चार सदस्यों को गोलियों से भूना
बताते चले कि, भाजपा नेता योगेश रोहिला ने घर के अंदर ही 31 वर्षीय पत्नी नेहा, 11 साल की बेटी श्रद्धा, चार वर्षीय शिवांश उर्फ शिवा और छह वर्षीय देवांश को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी. सभी के सिर पर गोली मारी गई और श्रद्धा व शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई.
पत्नी की हालत गंभीर

घटना के बाद हत्यारोपित भाजपा नेता योगेश ने खुद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस हृदय विदारक घटना को देख दंग रह गई और फौरन गंभीर रुप से घायल पत्नी नेहा और देवांश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां इलाज के दौरान दूसरे बेटे देवांश ने भी दम तोड़ दिया. पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है. गांव में घटी इस हृदय विदारक घटना से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं हत्यारोपित भाजपा नेता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई है.