Sabarmati Express: साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) के बेपटरी होने के पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि बीते सप्ताह शुक्रवार देर रात साबरमती एक्सप्रेस (19168) के पनकी क्षेत्र में बेपटरी हो गयी थी। ऐसे में एटीएस, पुलिस, आरपीएफ के साथ अन्य जांच एजेंसियां इस मामले की छानबीन के लिए सक्रिय हो गई हैं। घटना की जांच के लिए करीब दो हजार से भी अधिल लोगों के बयान लिए जाएंगे। इसमें यात्रियों के अलावा टीटीई, गार्ड, वेंडर, क्रॉसिंग के गेटमैन आदि शामिल होंगे। मौके पर पटरी के टुकड़े और क्लैंप मिले है जिससे से ट्रेन हादसे के पीछे साजिश की आशंका से इनकार नहीं कर सकते है।
हादसे के वक़्त भीमसेन स्टेशन जा रही थी
साबरमती एक्सप्रेस गोविंदपुरी स्टेशन से होते हुए भीमसेन स्टेशन की ओर जा रही थी। पनकी क्षेत्र में रात के करीब ढाई बजे किसी चीज से टकराकर ट्रेन के इंजन सहित सभी 22 बोगियां बेपटरी हो गईं थीं। पास में पटरी का एक टुकड़ा और क्लैंप पड़ा मिला था। फोरेंसिक टीम ने आशंका जताई थी कि इस पटरी के टुकड़े को क्लैंप की मदद से ट्रैक पर बांधा गया था। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन को पलटाने की साजिश थी। हालांकि इस पर चढ़ने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई थी।
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज
पनकी पुलिस ने शनिवार देर रात तक सीनियर सेक्शन इंजीनियर महेंद्र प्रताप सिंह सिसोदिया ने शनिवार शाम और रविवार दोपहर तक घटनास्थल के नजदीक बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज हासिल की हैं। फुटेज से दिखाई दिए सभी संदिग्धों से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ट्रेन के यात्रियों के साथ- साथ पूरे रेलवे स्टाफ के बयान दर्ज करने के निर्देश दिए है। हादसे के वक्त ट्रेन में लगभग 1702 यात्री यात्रा कर रहे थर थे। घटनास्थल के ठीक सामने की एक फैक्ट्री के बाहर लगे कैमरे की फुटेज भी ली गयी है।
Read more: Rakshabandhan 2024: राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
रेलवे ट्रैक का लिया जायजा
साबरमती हादसे की जांच के लिए रविवार दोपहर प्रयागराज से एलआईयू की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। उसमें शामिल स्टाफ ने ट्रैक पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों, रेलवे स्टाफ, रेलवे इंजीनियर और औद्योगिक इकाइयों के गार्ड के बयान ले लिए गए है। एटीएस की टीम ने शनिवार शाम को हादसे वाले क्षेत्र का जायजा लिया। ट्रैक को ठीक तरीके से देखा और रेलवे अधिकारियों से बातचीत भी की। लोको पायलट और गार्ड से भी जानकारी जुटाई गयी।
साबरमती एक्सप्रेस हादसे की जांच के लिए डीसीपी पश्चिम ने एसआईटी टीम का गठन कर दिया है। इंस्पेक्टर पनकी मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी एसआईटी टीम के साथ निरीक्षक सुनील कुमार त्रिपाठी, डीसीपी पश्चिम कार्यालय में तैनात राकेश कुमार सिंह, एसआई पुष्पराज सिंह, मुजम्मिल हुसैन, प्रियंका यादव, कांस्टेबल सुधीर चौधरी, गौरव सिंह, कुलदीप यादव और महिला कांस्टेबल रीनू भी शामिल हैं। डीसीपी ने बताया कि घटना के नाट्य रूपांतरण के लिए सोमवार को लखनऊ की फोरेंसिक लैब को सोमवार को पत्र भेजा जाएगा।