SA vs ENG World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 18 मुकाबले खेले जा चुके। आज शनिवार यानी 21 अक्टूबर 2023 को 20वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड टीम का आमना- सामना मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
विश्वकप 2023 में दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक 3 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं इंग्लैंड़ की टीम ने भी 3 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 1 मुकाबले में जीत मिली है और 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। दोनो टीमों के बीच आज मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा।
Read More: Rajasthan: महिला ने दबाया जेठ का प्राइवेट पार्ट, उतारा मौत के घाट..
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम की पिच
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बींच विश्वकप 2023 का आज 20वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। वानखेड़े मैदान में जमकर रनों की बरसात होती है। वहीं, गेंदबाजों के लिए इस पिच पर बल्लेबाजों को रोकना काफी मुश्किल होता है। इस मैच पर काफी अच्छा बाउंस भी मिलता है और गेंद सीधा बल्ले पर अच्छे से आती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना पसंद करती है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 287 का रहा।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Pitch) में अब तक कुल 23 वनडे मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 245 है। हालांकि, इस साल की शुरुआत में भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर ढेर कर दिया और 10.1 ओवर बाकी रहते हुए 1 विकेट से लक्ष्य हासिल किया था। पिछले पांच मैचों में से 4 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई और एक मैच जो पहले बैटिंग करते हुए जीता गया था, उसमें दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन का विशाल स्कोर बनाया।
Read More: लोकसभा चुनाव से पहले नए जिलों के बनाने की मांग ने पकड़ी तेजी
विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें
दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवनः
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, गेराल्ड कोएत्जी।
इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवनः
जैक क्राउली, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट