Lok Sabha Election 2024 News : लोकसभा चुनाव 2024 के माहौल में इन दिनों नए-नए शब्द ट्रेंड में आ रहे हैं कभी सनातन धर्म को लेकर विपक्ष की ओर से विवादित बयान सामने आता है तो कभी विरासत टैक्स के बारे में लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री की भतीजी ने वोट जिहाद का जिक्र कर नए शब्द का इजात कर दिया है.वैसे भारत की सियासत में जिहाद शब्द हमेशा से सुर्खियों में रहा है लेकिन वोट जिहाद क्या है इसको लेकर लोगों के मन में सवाल पैदा हो गया है।
Read more : राज बब्बर पर कांग्रेस ने दिखाया भरोसा Haryana की गुरुग्राम लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव
सपा नेत्री के ‘वोटों के जिहाद’ बयान पर विवाद
तीसरे चरण के मतदान से पहले यूपी के फर्रुखाबाद में सपा उम्मीदवार के समर्थन मे एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मारिया आलम खान ने मुस्लिम समाज के लोगों से एकजुट होकर वोट देने की अपील करते हुए कहा,एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं.मारिया आलम खान के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है.मुस्लिम समाज को नसीहत देते हुए सपा नेत्री ने कहा,इतना मतलबी मत बनो कि बच्चों की जिंदगियों से खेलो,हमारे बच्चों की जान से खेलो.आज कितने लोग सीएए-एनआरसी में जेलों में बंद हैं….मुझे खुशी है कि,उन बच्चों के कितने केस सलमान खुर्शीद साहब फ्री में लड़ रहे हैं.ये बहुत बड़ी बात है।
Read more : दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, इन दो बड़े नेताओं ने दिया पार्टी से इस्तीफा..
मुस्लिम समुदाय को दी नसीहत ‘किसी के बहकावे में मत आओ’
आपको बता दें कि,मारिया आलम खान दिवंगत इजहार आलम खान की बेटी हैं जो फर्रूखाबाद के रहने वाले थे और कायमगंज विधानसभा से सपा विधायक रह चुके हैं.मारिया आलम खान फर्रुखाबाद में समाजवादी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष हैं.समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से इस बार डॉ नवल किशोर शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है।सपा प्रत्याशी के समर्थन में मारिया आलम खान चुनावी जनसभा को संबोधित कर रही थी जहां उन्होंने मुस्लिम समाज को एकजुट होने के लिए कहा और बताया कि,लोग कहते हैं संविधान और लोकतंत्र खतरे में है लेकिन मैं कहती हूं कि,इंसानियत खतरे में है अब इंसानियत पर हमला है,अगर आप अपने मुल्क को बचाना चाहते हैं,अपने मुल्क की खूबसूरती को बचाना चाहते हैं,गंगा-जमुनी तहजीब बचाना चाहते हैं तो इस बार बहुत होश से वोट दें…किसी के बहकावे में मत आओ क्योंकि हमारी अक्लमंदी ही मुल्क को बचा पाएगी।
Read more : चुनाव से पहले जेल से बाहर आए पूर्व सांसद धनंजय सिंह,पत्नी के साथ चुनाव प्रचार में होंगे शामिल
BJP आईटी सेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस बीच भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मारिया आलम खान का भाषण देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और कहा,किसी गैर मुस्लिम का समर्थन करने के लिए मुसलमानों को शर्मिंदा करना इस्लामी खिलाफत के निर्माण का एक नुस्खा है और कांग्रेस ‘धर्मनिरपेक्ष’ होने का दावा करती है….अगर एक शिक्षित सलमान खुर्शीद का परिवार इतना कट्टरपंथी है तो आम मुसलमानों की दुर्दशा की कल्पना की जा सकती है…इसका मतलब ये नहीं है कि,सलमान खुर्शीद बेहतर हैं लेकिन वो अपनी कट्टरता को झूठी बातों के पीछे छुपाने में कामयाब रहते हैं।मारिया आलम खान के विवादित बयान पर उनके चाचा सलमान खुर्शीद के साथ-साथ मारिया आलम के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है.कायमगंज कोतवाली में दोनों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।