RPSC Reault Out 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2021 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार देर रात को जारी कर दिया गया है। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के कुल 988 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने 2155 उम्मीदवारों को वरीयता सूची में शामिल किया है। पहले और दूसरे नंबर पर श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा और प्रिया बजाज रहीं।
टॉप 10 की सूची में पहली बार 5 महिलाओं को दबदबा कायम रहा है। बता दें कि टॉप 10 की सूची में श्रीगंगानगर के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। बीकानेर डिवीजन ने टॉप 10 में पांच लोगों ने बनाई है। सीकर, उदयपुर, बीकानेर, जालौर, करौली और जोधपुर जिले के 1-1 अभ्यर्थी को जगह मिली है।
Read More: पड़ोसी के कुत्ते ने मासूम को काटा, शिकायत पर धमकाकर भगाया…
जुलाई में शुरु हुआ था साक्षात्कार
बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (RAS) परीक्षा-2021 के लिए 988 पदों पर आवेदन मांग गए थे। जिसमें लाखो लोगो ने आवेदन किया था। इस परीक्षा के लिए 4.08 लाख उम्मीदवारो ने आवेदन किया था। जिसमें से प्रारंभिक परीक्षा में 3.03 लाख उम्मीदवारो ने परीक्षा में भाग लिया था।
राजस्थान आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 21774 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 जुलाई से शुरू हुए थे। लगातार पांच महीने तक सात चरणों में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए गए। प्रक्रिया पूरी होने और तकनीकी परीक्षण के बाद अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय और कमीशन की स्वीकृति के बाद देर रात 11 बजे नतीजा जारी किया गया। आरपीएससी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 11046 उम्मीदवार इन परीक्षा में पास हुए थे।
Read More: सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार…
टॉप 10 में जगह बनाने वाले उम्मीदवार
- विक्रांत शर्मा (905006)- श्रीगंगानगर
- प्रिया बजाज (905041)-श्रीगंगानगर
- किरणपाल (907295)-हनुमानगढ़
- विश्वजीत सिंह(916187)-जोधपुर
- भारती गुप्ता (904049)-करौली
- आकांक्षा दुबे (921323)-उदयपुर
- कंचन चौधरी (909091)-सीकर
- शुभम शर्मा (905143)-श्रीगंगानगर
- निधि उदसरिया (905069)-बीकानेर
- सत्यनारायण (918566)-जालौर
टॉप 10 सूची में 5 महिलाएं
टॉप-10 की सूची में पांच महिलाएं शामिल हैं। पहली बार महिलाओं ने अपना दबदबा कायम किया है। साल 2018 में चार महिला और 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थीं। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं। इसमें पांच पुरुष भी शामिल हैं।