बिहार संवाददाता : मंजीत सिंह
बिहार : पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश बिहार के प्रत्येक जिले में TOP (टेम्परेरी आउट पोस्ट) खोलने का निर्देश दिया गया है। जिसके आलोक में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने आज चार नये टीओपी का उद्धघाटन किया है। जिसमें सासाराम मुफस्सिल थानाक्षेत्र के सम्राट अशोक शिलालेख के समीप एक टीओपी, डेहरी नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड परिसर, तार बंगला के हदहदवा पुल के समीप एवं तिलौथू थानाक्षेत्र के चंदनपुर गाँव के समीप नये टीओपी का रोहतास एसपी विनीत कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया है।
समस्या वहाँ जाकर कह सकते है
उद्घाटन के दौरान रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में 8 ओपी एवं 5 नये टीओपी खोलने का आदेश प्राप्त हुआ था जिसके तहत आमजन की माँग पर पाँच के अलावा दो और टीओपी यानी कुल सात नये टीओपी खोलने का निर्णय लिया गया है। कुल 15 ओपी और टीओपी में से अभी तक सात टीओपी खोल दिये गये है। वही रोहतास एसपी विनीत कुमार ने कहा कि जिले में नये टीओपी खुलने से अपराध नियंत्रण में सहूलियत मिलेगी। और आमजन भी अपनी समस्या वहाँ जाकर कह सकते है।
Read more : भाजपा नेता की हत्या करने वाले शूटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार…
रोहतास उद्योग समूह के स्टाफ क्वार्टरों को खाली कराने के आदेश
बिहार संवाददाता : मंजीत सिंह
बिहार : रोहतास जिले के डालमियानगर में वर्षों से बंद पड़े रोहतास उद्योग समूह डालमियानगर में स्थित स्टाफ क्वार्टर को खाली कराने के लिए माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा आदेश पारित किए जाने के बाद वहां रह रहे सैकड़ों परिवारों के बीच अफरा तफरी का माहौल है। इसी बीच आवास बचाओ आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए जन अधिकार पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद पप्पू यादव का आज डेहरी डालमियानगर बंद के आह्वान के बीच आगमन हुआ एवं हजारों महिला पुरुष की भीड के बीच न्यायालय के आदेश के विरुद्ध मार्च किया गया।
अप्रिय घटना से इनकार नहीं
तथा आवास को किसी भी कीमत पर खाली नहीं करने की अपील की गई ।इस प्रकार के आयोजन के बाद अब स्थानीय प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि एक सप्ताह के बाद आवासीय परिसर को खाली करने का न्यायालय द्वारा दिया गया आदेश को तामिल करना प्रशासन की मजबूरी है ।इस परिस्थिति में आवास में रह रहे लोगों व प्रशासन के बीच किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।