Indian Designer Rohit Bal Died: जहां एक तरफ पूरा देश दिवाली के पर्व को खुशियों के साथ मना रहा है वहीं दूसरी तरफ इस खुशी के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बहुत ही हैरान करने वाली खबर सामने आयी है Fashion की दुनिया का सितारा हमारे बीच नहीं रहा है Entertainment की दुनिया के मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन हो गया है।रोहित दिल की बीमारी से लड़ रहे थे हाल ही में वह ICU में भर्ती थे जिसके बाद उनके निधन की अचानक आई खबर ने उनके फैंस को हिला कर रख दिया है।रोहित बल के निधन पर Fashion Design Council of India ने दुख जताया है।
आपको बता दें कि, रोहित बल का अंतिम संस्कार 2 नवंबर शनिवार को शाम 5 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा।जहां बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स और कुछ नामी हस्तियां मौजूद रहेंगी फैंस ने भी रोहित बल को भावुक होकर अंतिम विदाई दी है।
पूरी इंडस्ट्री हुई हैरान, हर तरफ शोक की लहर
फैशन डिजाइनर रोहित बल को Entertainment की दुनिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है महज 63 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को उनका निधन हो गया।जिसके बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।इस खबर ने सबको हिला कर रख दिया है बताया जा रहा है कि,काफी लंबे समय से वह दिल की गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे।हाल ही में उनकी तबीयत खराब हुई उसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया था।
दिग्गज फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं रोहित बल
रोहित बल को भारत के दिग्गज Fashion Designers में से एक गिना जाता था। रोहित का जन्म 8 मई 1961 को कश्मीरी पंडित फैमिली में हुआ था। उन्होंने श्रीनगर के स्कूल से अपनी पढ़ाई की शुरूआत की और शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोहित अपने परिवार के साथ दिल्ली में आकर बस गए जिसके बाद दिल्ली से ही उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी।
Fashion की अलग परिभाषा सिखाई
कश्मीर से दिल्ली आकर रोहित बल ने पूरी दुनिया को फैशन की एक अलग परिभाषा सिखाई थी जिसके बाद से ही सभी उन्हें अनोखे और क्रिएटिव डिजाइन के लिए जानने लगे उन्होंने अपने डिजाइनों में भारतीय परंपरा, शाही खूबसूरती और आधुनिकता का यूनीक और गजब का संगम पेश किया जिसके चलते उनकी गिनती भारत के टॉप डिजाइनर्स में होनी शुरू हो गई।Fashion Designer रोहित बल ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में अपने कलेक्शन intently को लॉन्च कर की थी फिर जैसे-जैसे समय बीता रोहित फैशन की दुनिया का एक नायाब चेहरा बन गए और रातों-रात शोहरत पाकर उन्हें हर कोई जानने लगा।
अनन्या ने रोहित बल को गुलाब का फूल देकर किया स्वागत
famous fashion डिजाइनर रोहित बल के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है हाल ही में रोहित बल ने धमाकेदार कमबैक किया था।दो हफ्ते पहले ही रोहित का Lakme Fashion Week में एक शो था जिसमें अनन्या शो स्टॉपर थीं तब स्टेज पर ananya pandey ने रोहित को गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया था मगर अचानक से ही उनके निधन की खबर से सबको झटका लगा है सिर्फ अनन्या पांडे ही नहीं बल्कि सोनम कपूर और करीना कपूर खान समेत कई फिल्म स्टार्स ने रोहित बल को याद किया और इमोशनल पोस्ट भी किया है।
अनन्या ने शेयर किया आखिरी वीडियो
अनन्या पांडे ने रोहित बल के आखिरी शो Lakme Fashion Week का वीडियो अपने Instagram Account पर शेयर किया और उनके साथ बिताए पलों को याद किया रोहित बल वीडियो में स्टेज पर खुशी ने झूमते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख फैंस भी भावुक हो रहे हैं।
करीना ने हार्ट इमोजी के साथ किया पोस्ट
करीना कपूर खान ने रोहित बल की फोटोज़ शेयर कर ब्लैक, रेड और व्हाइट कलर के हार्ट इमोजी बनाए।
डायरेक्टर मधुर भंडारकर को लगा गहरा धक्का
रोहित बल के निधन से Director Madhur Bhandarkar को भी गहरा धक्का लगा रोहित ने उनकी फिल्म ‘फैशन’ में बहुत मदद की थी वह उन्हें पिछले 15 साल से जानते थे रोहित पिछले 5-6 साल से फैशन इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं थे, और बीमार चल रहे थे।
Read More: Bihar: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का पलटवार, “जिसे मारना है, मारो, मुझे कोई डर नहीं”
सोनम कपूर ने शेयर की स्टोरी
सोनम कपूर ने भी रोहित बल की तस्वीर अपने Instagram स्टोरी पर शेयर की और लिखा, ‘डियर गुड्डा, जब मैं तुम्हारी बनाई कमाल की ड्रेस में दिवाली मनाने जा रही थी तो मुझे तुम्हारे निधन की खबर मिली।मैं खुशनसीब हूं कि,तुम्हें जानने का मौका मिला तुम्हारे बनाए कपड़े पहने और कई बार तुम्हारे शोज के लिए रैंप पर चली उम्मीद करती हूं तुम्हें अब शांति मिली होगी हमेशा तुम्हारी सबसे बड़ी फैन रहूंगी।