Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 1: साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) अब थिएटर्स में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन पुष्पा भाऊ के किरदार में नजर आएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) श्रीवल्ली के रोल में दिखाई देंगी. फिल्म के मेकर्स ने ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है, जिसको लेकर दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिलहाल यह बुकिंग कुछ चुनिंदा राज्यों में शुरू की गई है.
Read More: Singham Again: 30वें दिन फिर बढ़ी बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की रफ्तार,जानें अब तक की कुल कमाई
14 राज्यों में शुरू हुई एडवांस बुकिंग

बताते चले कि, ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) के लिए आधिकारिक एडवांस बुकिंग अब 14 राज्यों में शुरू हो चुकी है. इनमें बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा, उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. फिल्म के हिंदी वर्जन के 2डी और 3डी फॉर्मेट में करीब 15,000 टिकटों की बिक्री हो चुकी है.
बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं और ये कहा जा रहा है कि रिलीज के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ दमदार ओपनिंग के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है और फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म पहले ही दिन 300 करोड़ क्लब का हिस्सा बन सकती है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने का अनुमान है.
Read More: Samantha Ruth Prabhu ने पिता के निधन के बाद शेयर किया इमोशनल पोस्ट
भारत में पहले दिन का कलेक्शन

रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) भारत में पहले दिन 233 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. खासकर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में पहले दिन फिल्म 105 करोड़ रुपये कमा सकती है. इसके अलावा, कर्नाटक में 20 करोड़, तमिलनाडु में 15 करोड़ और केरल में 8 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है. बाकी राज्यों से फिल्म लगभग 85 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है.
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रच सकती है इतिहास
‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में यूएसए में शानदार कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर करीब 70 करोड़ रुपये कमा सकती है. कुल मिलाकर, ‘पुष्पा 2: द रूल’ दुनिया भर में 303 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह ‘पुष्पा 2: द रूल’ को पहले दिन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बना सकता है.
Read More: Sikandar Ka Muqaddar Review: क्या ‘सिकंदर का मुकद्दर’ सच्ची घटना पर आधारित है? जानिए असली रहस्य!