अलीगढ़ संवाददाता : नितेश महेश्वरी
अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में बेख़ौफ़ लुटेरे के द्वारा पुलिस को चुनौती पेश करते हुए स्टांप विक्रेता के हाथों से 7 लाख रुपए से भरें बैग को छीनकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए लूटेरा मौके से फरार हो गया। तहसील परिसर में सरेआम स्टांप विक्रेता के साथ हुई लूट की सूचना मिलते पुलिस महकमें हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस फोर्स वारदात स्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस तहसील परिसर सहित इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरो में लुटेरे को तलाश करने के साथ ही लूट के शिकार हुए स्टांप विक्रेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more : गांव तिलछी में मामूली बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
Read more : बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, 6 लोगों की मौत 100 से ज्यादा लोग घायल..
बैग को छीन कर लूटेरा मौके से फरार..
वही इस मामले पर लूट के शिकार हुए स्टांप विक्रेता सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मंगलवार की देर शाम करीब 6:00 बजे तहसील कॉल परिसर में अपने बिस्तर को बंद करने के बाद एक बैग के अंदर करीब 7 लाख नगद रुपए सहित जनरल स्टांप रख कर बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान एक लुटेरा उसके पास पहुंचा और हाथ में लगे रुपए से भरे थैले पर झपट्टा मारते हुए रुपयों से भरे बैग को छीन कर लूटेरा मौके से फरार हो गया।
Read more : Israel-hamas War में किसी भारतीय के मारे जाने की खबर नहीं..
लूट के मामले की जांच में जुटी हुई..
लुटेरे द्वारा देर शाम उसके साथ की गई लूट की सूचना उसके द्वारा फोन कर बन्नादेवी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी समेत इलाका थाना इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तहसील कॉल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में लूटेरे को तलाश करने में जुटी हुई हैं। तो वही पीड़ित स्टांप विक्रेता के द्वारा थाने पहुंचकर उसके साथ लूट करने वाले अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित स्टांप विक्रेता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात लुटेरे की तलाश करते हुए लूट के मामले की जांच में जुटी हुई।