- ठेकेदार का विधायक पर आरोप ‘सड़क तभी बनेगी, जब मिलेगा हिस्सा..
- कई सड़कों के निर्माण में विधायक ने लिया कमीशन- ठेकेदार..
- सुभासपा विधायक बेदी राम ने आरोपों को किया खारिज..
गाजीपुर संवाददाता : प्रदीप दुबे
गाजीपुर : ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के विधायक बेदी राम पर सड़क निर्माण में कमीशन मांगने का आरोप लगा है. कमीशन न देने पर विधायक प्रतिनिधि के द्वारा सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचकर मजदूरों को मारने-पीटने और गाली-गलौज करने का भी आरोप ठेकेदार ने लगाया है, ठेकेदार ने गाजीपुर डीएम और एसपी को इस संबंध में शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है, हालांकि ठेकेदार के आरोपों पर विधायक बेदी राम ने कहा कि उन्होंने किसी तरह का कमीशन नहीं मांगा है।
Read more : डेढ़ साल बाद रेप आरोपी को मिली फांसी की सजा..
विधायक प्रतिनिधि द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी..
बता दें कि पीडब्ल्यूडी के वन ग्रेड के ठेकेदार युधिष्ठिर राय ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को एक शिकायत पत्र गाजीपुर की जखनिया विधानसभा सीट से विधायक बेदी राम के खिलाफ सौंपा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके द्वारा जखनिया से हथियाराम मठ तक की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक और उनके प्रतिनिधि के द्वारा लगातार कमीशन के लिए दबाव बनाया गया, कमीशन न देने पर विधायक प्रतिनिधि द्वारा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
Read more : 3 राज्यों में 3 नए मुख्यमंत्रियों के नाम पर कांग्रेस का बीजेपी पर तंज
कई सड़कों के निर्माण में लिया कमीशन
विधायक बेदी राम के द्वारा पूर्व में भी कई सड़कों के निर्माण में कमीशन लिया गया है, जो करीब 10 लाख के आसपास है, जब कई सड़कों पर उन्होंने कमीशन देने से इनकार कर दिया, तब कमीशन देने से इनकार पर विधायक ने द्वारा रात में सड़क पर डीजल गिरवाया गया, जिससे सड़क खराब हो जाए और उनकी बदनामी हो।
Read more : डेढ़ साल बाद रेप आरोपी को मिली फांसी की सजा..
ठेकेदार का आरोप..
ठेकेदार के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद विधायक बेदी राम ने आनन-फानन में एक प्रेस वार्ता कर इस प्रकरण पर अपनी बात रखी विधायक बेदी राम ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा घटिया सड़क का निर्माण कराए जाने की जानकारी उन्हें ग्राम प्रधान के माध्यम से मिली थी, इसके बाद उन्होंने अपने प्रतिनिधि को भेजा था, वहीं कमीशन लिए जाने की बात से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि ठेकेदार से एक पैसा न ही मैं और न ही मेरे प्रतिनिधि ने लिया है, हम अपने इलाके में बेहतर काम करना चाहते हैं, इसलिए ठेकेदार हमारे पर आरोप लगा रहे हैं।
भुगतान का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल..
वहीं विधायक बेदी राम के प्रतिनिधि अरविंद राम के फोन पर 2500 के भुगतान का एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बहराल दोनों पक्षों में किसका पक्ष सही है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।