बिहार (नालंदा): संवाददादा- वीरेंन्द्र कुमार
Nalanda: नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के इतसंग भादवा पंचायत के बिशनपुर गांव की सड़क कीचड़-गड्ढों से भरी है। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव की सड़क दो साल से इस हालत में है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी खराब हो जाते है। सड़क पर कीचड़ और गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों को गिरने-फिसलने का डर रहता है। कई बार सड़क हादसे भी हो चुके है।
सड़क निर्माण को लेकर ब्लॉक में की शिकायत
एक स्थानीय ग्रामीण अशोक यादव ने बताया कि उनके बेटे को साइकिल चलाते समय गड्ढे में गिरने से चोट लग गई थी। उन्होंने बताया कि टेंपो चालक को भी कई बार सड़क पर फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा है। एक छात्र ने बताया कि उसे पढ़ने के लिए बिहार शरीफ जाना पड़ता है। वह साइकिल पर जाते है, लेकिन सड़क की खराब स्थिति के कारण उसे सावधानी से चलना पड़ता है। कई बार तो लोग साइकिल से गिरने से बाल-बाल बचते है। मुखिया प्रतिनिधि रोशन कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार ब्लॉक में शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि फंड मिलने के बाद सड़क का निर्माण कराया जाएगा।
read more: फायरिंग करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम में हंगामा, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठी
Nalanda: भोजपुरी गायक गुंजन सिंह के कार्यक्रम के दौरान भीड़ ने हंगामा कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। पुलिस की लाठियों से करीब आधा दर्जन लोग घायल गए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नालंदा जिले के इस्लामपुर में भोजपुरी गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पडी। जिससे आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि इस्लामपुर गया रोड में श्री कृष्ण चेतना समिति के संयोजक स्थानीय भाजपा नेता महेंद्र यादव व अन्य द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पूर्व केंन्द्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
जिसमें भोजपुरी गायक सह अभिनेता गुंजन सिंह और निशा उपाध्य को बुलाया गया था । कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह द्वारा किया गया। इसके बाद जैसे ही गुंजन सिंह स्टेज पर गाने के लिए उतरे थोड़ी देर के बाद लोग पसंदीदा गाना गाने की मांग करने लगे और हंगामा करने लगे है। शुरू से ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। मगर लोग शोर शराबा करने लगे इस पर पुलिस लोगों को शांत करने के लिए लाठी चलानी पड़ी । हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्की-फुल्की बल का प्रयोग किया गया है।कार्यक्रम शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया ।