बिहार संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर ने जुरन छपरा स्थित राजद कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो सज्जाद की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई, जिसमे प्रकोष्ठ के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। दरअसल बताया गया की आगामी 27 अगस्त को प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अनवर साहब का मुजफ्फरपुर में आगमन होना है, जिसकी तैयारी को लेकर बैठक की गई।
राजद जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने बताया की प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का आगमन होना है इसको लेकर कैसे तैयारी की जाए इन सभी बातों पर विचार विमर्श किया गया, उन्होंने बताया की बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष मौजूद रहे।
Read more : सीएम भूपेश बघेल के करीबी राजनीतिक सलाहकार पर ईडी का छापा…
अब चंदा मामा दूर के नहीं चंदा मामा अब घर के: अश्विनी चौबे
बक्सर संवाददाता : Dhiraj Kumar
बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वैज्ञानिकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अब चंदा मामा दूर के नहीं रहे, अब चंदा मामा घर के हो गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो कार्य हुए आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है।
अमृतकाल का उपहार
हर भारतीय के लिए 23 अगस्त 2023 बुधवार का दिन अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए गौरव का पल है। चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश भारत बन गया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व करने का दिन है। यह देशवासियों के लिए अमृतकाल का उपहार है।