टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले साल एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस के बीच ऋषभ पंत ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।
Cricket : भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऋषभ इस समय BCCI द्वारा संचालित National Cricket Academy (NCA) बेंगलुरू में रिकवरी कर रहे हैं। अपने ट्रेनिंग और रिकवरी की फोटोज़ और वीडियो ऋषब सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्हें एक अजीब से ट्रेडमिल पर रनिंग करते हुए देखा गया है। असल में ये एक एंटी ग्रेविटी ट्रेडमिल (Anti Gravity Treadmill) है, जिसे NASA ने बनाया है।
नासा ने बनाई मशीन…
read more: Singur Land Case: टाटा मोटर्स की बड़ी जीत पर ममता बनर्जी को लगा करोड़ो का झटका…
State-of-the-art, बोले ते लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनी इस मशीन को NASA ने Alter-G कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर साल 2005 में डेवलप किया था। मशीन का असल उद्देश्य स्पेस स्टेशन में काम करने वाले एस्ट्रोनॉट्स को जीरो ग्रैविटी में मांसपेशियों और हड्डियों के नुकसान से बचाना था। इस मशीन के ईजाद होने से पहले तक अंतरिक्ष यात्री अपने आपको एक बेल्ट से बांधकर व्यायाम करते थे।
Anti Gravity Treadmill की कीमत…
Alter-G के इस मशीन को साल 2008 में अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मेडिकल इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। ये मशीन ऐसे लोगों के लिए कमाल की है, जो चोट या दुर्घटना के बाद फिर से चलना सीख रहे हों या मोटापे की समस्या से परेशान हों। इस मशीन का इस्तेमाल ज्यादातर एथेलेटिक्स और स्पोर्ट्स पर्सन भी करते हैं। NASA के इस मशीन की कीमत 4 से 7 करोड़ रुपये है।
इस वीडियो को 10 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाह भाई, आपको दौड़ता हुआ देख अच्छा लग रहा है। एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा-ऋषभ भाई, जल्दी से ठीक हो जाओ मैच देखने का मन करता है।