SL vs IND, 3rd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में एक शानदार प्रदर्शन दिखाकर सीरीज को साफ कर लिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम ने पहले दो टी20 मैच जीतकर अपना पक्का दावा रख दिया था। तीसरे टी20 मैच में भी भारतीय टीम ने एक रोमांचक जीत दर्ज की।मैच के अंत में जब मैच टाई हुआ, तो सुपर ओवर में भारतीय टीम ने सुपरब प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया।
इस मुकाबले में रिंकू सिंह ने अपने अल्प रनों के बावजूद एक खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।यहां बड़ी बात ये है कि इस अवॉर्ड को प्राप्त करते समय भारतीय टीम ने अपने हेड कोच गौतम गंभीर को भूल गए, जिन्होंने इस सीरीज के लिए टीम को अच्छी तरह से तैयार किया था।
Read more :Noida के झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 मासूम बच्चियों की जलकर मौत, पिता की हालत गंभीर..
बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड रिंकू सिंह को मिला
रिंकू सिंह सीरीज में बल्ले से तो नाकाम रहे लेकिन इस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने सीरीज का बेस्ट फील्डर चुना। वहीं रिंकू सिंह ने अच्छी कैचिंग के अलावा जबरदस्त ग्राउंड फील्डिंग की और इसीलिए फील्डिंग कोच टी। दिलीप ने उन्हें बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया। रिंकू सिंह ये अवॉर्ड पाकर बेहद खुश हुए और इस खिलाड़ी ने God’s plan baby का नारा लगाया। हालांकि इस दौरान वो हेड कोच गौतम गंभीर को ही भूल गए।
Read more :Movies in August: में होगा कई फिल्मों का क्लैश,एक साथ भिड़ेंगी ये फिल्में ..
गौतम गंभीर से हाथ मिलाना भूले
दरअसल रिंकू सिंह को असिस्टेंट कोच टेन डेस्काटे ने बेस्ट फील्डर का मेडल पहनाया और फिर इस खिलाड़ी ने उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद वो फील्डिंग कोच दिलीप से हाथ और गले मिलते नजर आए, लेकिन वहीं उनके बगल में गौतम गंभीर खड़े थे और रिंकू सिंह उनसे मिलने ही भूल गए।
फिर गौतम गंभीर ने रिंकू सिंह को याद दिलाया कि वो भी यहां खड़े हैं और फिर ये खिलाड़ी उनसे गले मिला। यकीनन रिंकू सिंह ने ये जानबूझकर नहीं किया लेकिन इस खिलाड़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more :Kerala Wayanad Landslide: राज्य में 2 दिन का राजकीय शोक का ऐलान,मृतकों की संख्या बढ़कर 153 हुई…
रिंकू ने गेंदबाजी से किया कमाल
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज के तीसरे मुकाबले में रिंकू सिंह ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया और उन्होंने टी20आई में पहली बार गेंदबाजी की थी। इस मैच की दूसरी पारी में जब श्रीलंका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रन बनाने थे तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को गेंदबाजी थमा दी।
इसके बाद रिंकू सिंह ने तो मैच ही बदलकर रख दिया और भारत को लगभग जीतने की स्थिति में पहुंचा दी। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और श्रीलंका के 2 बल्लेबाजों को भी आउट किया जिसमें से एक कुसल परेरा थे जो 46 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से बदल गया।