Motihari संवाददाता : प्रमोद कुमार
Motihari : जिला कृषि सभागार संयुक्त कृषि भवन में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा सभी कर्मियों को आगामी रबी की खेती को लेकर आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
Read more : UP: सपा नेता आजम खान के इन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी
हर हाल में पूर्ण करने की बात कही
प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि समन्वयक आगामी रबी की खेती हेतु विभिन्न फसलों के आच्छादन हेतु लक्ष्य का निर्धारण करना सुनिश्चित करें। सभी कर्मी लक्ष्य निर्धारण में वाणिज्यिक फसल को अधिक से अधिक तरजीह दिया जाए। साथ ही प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लंबित ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई को दिनांक 30.09.2023 तक हर हाल में पूर्ण करने की बात कही।
सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके
जिला में वर्तमान में लगभग 70000 ekyc तथा 38000 NPCI सत्यापन लाभुक किसानों द्वारा नहीं कराया गया हैँ।उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को लंबित सूची उपलब्ध करा दी गई। लंबित ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई के कार्य को युद्ध स्तर पर कैंप आयोजित कर उक्त कार्य को पूर्ण कराया जाय ताकि सभी कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो सके।