Navneet Kaur Rana: देश में हो रहे आम चुनाव के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. अभी तक तीन चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के मतदान के लिए तैयारियां भी शुरु हो चुकी है. राजनीतिक दलों की ओर से जनता को साधने के लिए लगातार चुनावी जनसभाएं की जा रही हैं. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती से बीजेपी सांसद नवनीत राणा के एक बयान से सियासी विवाद बढ़ गया है.
Read More: SRH ने LSG को बुरी तरह रौंदा,58 गेंद में ही 166 रनों के लक्ष्य को किया चेज़
AIMIM ने भाजपा पर बोला हमला
नवनीत राणा के एक बयान को लेकर AIMIM ने सीधे भाजपा पर हमला बोला है. इसके साथ ही चुनाव आयोग से भी कार्रवाई करने की मांग की है. AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, चुनाव के बीच इस तरह के बयानों से दो समुदाय में तनाव बढ़ सकता है. बताते चले कि, नवनीत राणा बीते दिन हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थी.
नवनीत राणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नवनीत राणा को कहते हुए सुना जा रहा है कि. ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए.’ राणा ने कहा, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए कहा हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को. राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया है.
Read More: नहीं रहे फिल्म डायरेक्टर Sangeeth Sivan,65 साल के उम्र में ली अंतिम सांस
AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने किया पलटवार
लोकसभा चुनाव के बीच हर रोज लगभग कोई न कोई नया बखेड़ देखने को मिल रहा है. नवनीत के बयान पर AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने पलटवार किया है. न्यूज चैनल से बातचीत में पठान ने कहा, बीजेपी के नेता चुनाव के दौरान इस तरह का बयान दे रहे हैं, जो चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करता है. चुनाव आयोग को नवनीत राणा के इस बयान पर कड़ी कारवाई करनी चाहिए. क्योंकि इस तरह के बयान देने की वजह से दो समुदाय में तनाव हो सकता है. आपकतो बता दे कि, कि हैदराबाद लोकसभा सीट पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता आमने-सामने हैं.
वारिस पठान ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
इसी कड़ी में आगे वारिस पठान ने कहा, अगर नवनीत राणा जैसा भाषण वारिस पठान देते तो वो आज जेल की सलाखों के पीछे होता. अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर वारिस पठान ने कहा, उन्होंने 15 मिनिट पुलिस हटा दो वाला बयान दिया था, जिसके बाद वे खुद सरेंडर हो गये थे और 40 से 42 दिन जेल में रहे थे. बाद में उनकी जमानत हो गई, लेकिन दस साल उन्होंने अदालत में अपने बयान की लड़ाई लड़ी और बरी हो गए.
वारिस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और पूछा- नवनीत राणा पर चुनाव आयोग कब कार्रवाई करेगा और उन्हें कब जेल भेजेगा. वारिस पठान ने कहा, आए-दिन इस तरह के बयान मुसलमानों के विरोध में दिए जाते हैं और बीजेपी नेताओं को मुसलमानों के विरोध में बयान देने में बहुत मजा आता है. लेकिन किसी पर भी कोई कारवाई नहीं होती है. वारिस पठान ने कहा, संविधान तो सबको बराबर अधिकार देता है तो क्या यही सबके अधिकार है?
Read More: कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर लगे गुंडा एक्ट का वृंदावन के साधुओं ने किया विरोध