Mallikarjun Kharge: 18वीं लोकसभा चुनाव में राजनीतिक खेल जारी है. देश के अलग-अलग राज्यों में कहीं छापे पड़ रहे है,तो कहीं तलाशी हो रही है. इसी कड़ी में बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में लोकसभा रैलियों के दौरान कांग्रेस के प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी हो गई. हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया. लेकिन मामले ने सियासी घमासान छेड़ दी है. इस मामले पर स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताते हुए इसे अनुचित बताया है. बता दे कि मल्लिकार्जुन खरगे ने समस्तीपुर में बीते दिन लोकसभा प्रत्याशी सन्ना हजारी के समर्थन में जनसभा की.
Read More: तपती गर्मी से हाल हो गया बेहाल,अपनाएं इन आयुर्वेदिक नुस्खों को और रहें स्वस्थ
हेलीकॉप्टर की तलाशी के बाद सियासी हंगामा शुरु

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की तलाशी के बाद सियासी हंगामा शुरु हो गया है. कांग्रेस ने इस मामले पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को चुनाव अधिकारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की अनुमति दी जा रही है.
कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने साझा किया एक वीडियो

इस मामले पर कांग्रेस नेता राजेश राठौड़ ने x (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि, ‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की केरल में जांच की गई और अब, पार्टी अध्यक्ष खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच बिहार के समस्तीपुर में की गई है. कांग्रेस की बिहार इकाई के मुख्य प्रवक्ता राठौड़ ने एक वीडियो भी साझा किया और कहा कि बिहार की मुख्य निर्वाचन अधिकारी खुद समस्तीपुर में खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच की निगरानी कर रही हैं. वीडियो में एक हेलीकॉप्टर देखा जा सकता है जिसके चारों ओर पुलिस सहित अधिकारी मौजूद हैं.
राजेश राठौड़ ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

आपको बता दे कि, राठौड़ ने अपने सोशल मीजिया पर वीडियो संदेश में कहा, ‘चुनाव आयोग (ईसी) को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या कांग्रेस नेताओं के हेलीकॉप्टरों की ऐसी जांच नियमित है और क्या एनडीए के शीर्ष नेताओं पर भी इसी तरह की जांच की गई थ. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को ऐसे सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक करने चाहिए, अन्यथा यह माना जाएगा कि वह केवल विपक्षी नेताओं को रोकने के लिए उन्हें निशाना बना रहा है और एनडीए नेताओं को खुलेआम जाने दे रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग को उन सभी नेताओं के वीडियो सामने लाने चाहिए जिनकी जांच की गई है.
समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में लोकसभा चुनाव रैलियों के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के हेलीकॉप्टर की जांच की गई. कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया और कहा कि विपक्षी नेताओं को चुनाव अधिकारियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. कांग्रेस ने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के नेताओं को ‘स्वतंत्र रूप से’ घूमने की अनुमति दी जा रही है.
Read More: PM मोदी के साथ बहस करने की चुनौती पर BJP का कांग्रेस पर पलटवार…पूछा कौन हैं Rahul Gandhi?