लखनऊ संवाददाता : रितेश श्रीवास्तव
लखनऊ : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण शिविर में सैकड़ों लोगों ने आवेदन किया। रविवार को पलटन छावनी के शिव मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक डा. नीरज बोरा के सौजन्य से जिला नगरीय विकास अभिकरण के तत्वावधान में आयोजित शिविर में लोगों ने योजनान्तर्गत आत्मनिर्भरता के लिए ऋण हेतु आवेदन किये।
READ MORE : दो एम्स व 25 मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों से घर बैठे लें सलाह…
शिविर का शुभारंभ करते हुए विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से रोजी-रोटी की समस्या को दूर करने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स, छोटे दुकानदार व बेरोजगारों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन्हें दस हजार का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। योजनान्तर्गत यदि लाभार्थी अपना ऋण समय से चुका दे तो उसे क्रमशः बीस और पचास हजार तक के ऋण मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद गरीबों की सुधि लेने वाली यह पहली सरकार है जो योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के पास तक पहुंचा रही है।
आत्मनिर्भरता के लिए सैकड़ों ने किया आवेदन
पंजीयन शिविर में आईं पलटन निवासी गुड़िया सिंह ने बताया कि इस ऋण से अब वह अपना खुद का व्यवसाय शुरु करेंगी। सुबह समाचार पत्र वितरण करने वाले भगवती प्रसाद तिवारी दिन भर खाली रहते हैं अब वे पीएम स्वनिधि योजना से पैसे लेकर पटरी दुकान खोलेंगे। पलटन छावनी निवासी प्रभात पांडेय ने बताया कि योजना के तहत मिलने वाले पैसे से वे शिवमन्दिर के पास प्रसाद, फूल और पूजन सामग्री की दुकान करेंगे। यहीं के दिनेश, मोहम्मद सलीम और विश्वनाथ सिंह ने भी अपना पंजीकरण कराया और सरकार के इस योजना की तारीफ की।
READ MORE : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर मुस्लिम पक्ष पर जानें क्या बोली सुप्रीम कोर्ट…
कार्यक्रम में ये अधिकारी हुए शामिल
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, रामानुज तिवारी, अमित सिंह चौहान, अतुल मिश्रा, ब्रजकिशोर पाण्डेय, सुरेश तिवारी, नैमिष सोनी, ओमप्रकाश गुप्ता के साथ ही सेवा मित्रों की उपस्थिति रही। टीम डाक्टर नीरज बोरा ने बताया कि क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर शिविर लगाकर जरुरतमंदों का नि:शुल्क पंजीकरण कराया जा रहा है।